ये हैं मिस तंज़ानिया

बेहतरीन तस्वीरों में देखें कैसा बीता अफ्रीका और अफ्रीकी लोगों का बीता हफ्ता.

अफ्रीका

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, लास बेगास में शनिवार को आयोजित द नेशनल कॉस्ट्यूम शो में मिस तंजानिया लिलिअन इरिकाह मरयुले पौधों के बीजों के बने वस्त्र पहनकर कुछ इस तरह तैयार हुईं.
अफ्रीका

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, इसी दिन केन्या में मसाई समूह की महिलाएं शांति और समुदायिक एकता को बढ़ावा देने के लिए परफॉर्म किया, जिसमें उन्होंने पारंपरिक वस्त्र पहने थे.
अफ्रीका

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, आइवरी कोस्ट पर बसे अबिदजान शहर में पढ़ाई करतीं बच्चियां.
अफ्रीका

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, शहर के दूसरे इलाके में एक बुनकर करघा चलाते हुए...
अफ्रीका

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, आइवरी कोस्ट में कृषि और पशु प्रदर्शनी का नज़ारा. यहां कपास की बड़े पैमाने पर खेती होती है.
अफ्रीका

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, प्रदर्शनी में पड़ोस के माली से लोग भेड़ लेकर आए थे. आयोजन का उद्देश्य कृषि पद्धति और व्यापार को बढ़ावा देना था.
अफ्रीका

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, मिस्र की राजधानी में एक साइकिल सवार ब्रेड ले जाता हूआ
अफ्रीका

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दक्षिण इथियोपिया के हवासा औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार को विश्व की कुछ बड़ी फैशन कंपनियों के लिए वस्त्र तैयार करती ये महिलाएं.
अफ्रीका

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ज़िम्बाब्बे की राजधानी हरारे में शनिवार को महिलाओं ने सेना के साथ सेल्फी ली. वे पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे को नजरबंद किए जाने और उनके इस्तीफ़े की मांग के सेना के फैसले से खुश दिखे.
अफ्रीका

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, मुगाबे के महाभियोग की कार्रवाही पर मंगलवार को भीड़ ज़िम्बाब्बे की संसद के बाहर कुछ इस तरह उत्सव मनाती दिखी.
अफ्रीका

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मुगाबे के इस्तीफ़े के बाद दक्षिण अफ्रीका सहित कई जगहों पर जश्न मनाए गए.
अफ्रीका

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, हरारे में अगले दिन राष्ट्रपति इमरसन म्नांगगवा का लोगों ने कुछ इस तरह स्वागत किया. लोग इमरसन को राजनीति का मगरमच्छ कहते हैं.
अफ्रीका

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ट्यूनीशिया में मंगलवार को 77 साल के फ़ैशन डिज़ाइनर अजेदिन अलाइया की मौत पर उन्हें श्रद्धांजलि देने लोग पहुंचे.
अफ्रीका

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेजी कैड इसेब्सी भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए.
अफ्रीका

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में खिंची गई है.