टोक्यो मोटर शो: गाड़ी जो स्पीड में शेप बदल ले!

जापान में आयोजित टोक्यो मोटर शो 5 नवंबर तक चलेगा.

टोक्यो मोटर शो

इमेज स्रोत, Tomohiro Ohsumi/Getty Images

इमेज कैप्शन, जापान में टोक्यो मोटर शो का आयोजन चल रहा है. 45वें एडिशन में कई कॉन्सेप्ट कारें पेश की गई हैं. तस्वीर में टोयोटा की कॉन्सेप्ट-आई जिसे 25 अक्टूबर को पेश किया गया.
टोक्यो मोटर शो

इमेज स्रोत, Tomohiro Ohsumi/Getty Images

इमेज कैप्शन, टोक्यो मोटर शो 5 नवंबर तक चलेगा. ऑटोमोबाइल सेक्टर कंपनियां की दुनिया की बड़ी कंपनियों अपने नए प्रोडक्टश इस इवेंट में पेश करती हैं. तस्वीर में सुज़ुकी मोटर्स की ई-सर्वाइवर.
टोक्यो मोटर शो

इमेज स्रोत, REUTERS/Kim Kyung-Hoon

इमेज कैप्शन, जापान की ऑटो पार्ट मेकर टोयोडा गोसेई की ये पेशकश 'फ्लेश्बी' केवल एक सीट वाली है. कंपनी का दावा है कि 'फ्लेश्बी' ई-रबर की खूबियां लिए हुए है और हाई स्पीड में ड्राइविंग करते वक्त इसकी बॉडी ज़रूरत के मुताबिक़ अपनी शेप बदल सकती है.
टोक्यो मोटर शो

इमेज स्रोत, REUTERS/Toru Hanai

इमेज कैप्शन, यामाहा की ये हाई टेक बाइक 'मोटरआईडी' भी टोक्यो मोटर शो का एक ख़ास आकर्षण रहा.
टोक्यो मोटर शो

इमेज स्रोत, REUTERS/Toru Hanai

इमेज कैप्शन, दिखने में बाइक जैसी लगती है लेकिन इसमें ज्यादा पहिए हैं. टोक्यो मोटर शो में यामाहा की एमडब्लूसी-4.
टोक्यो मोटर शो

इमेज स्रोत, REUTERS/Kim Kyung-Hoon

इमेज कैप्शन, टोयोटा मोटर्स ने अपनी इस कॉन्सेप्ट कार को वंडर-कैप्सूल का नाम दिया है.