बीजिंग में कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन

बीजिंग में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का 19वां सम्मेलन चल रहा है.

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का कांग्रेस

इमेज स्रोत, NICOLAS ASFOURI/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, चीन के थियानमेन चौक के सामने मुख्य दरवाज़े पर तैनात सिपाही. 18 अक्टूबर को शुरू हुआ कम्युनिस्ट पार्टी का 19वां सम्मेलन थियानमेन चौक के 'ग्रेट हॉल ऑफ़ पीपल' में हो रहा है.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का कांग्रेस

इमेज स्रोत, NICOLAS ASFOURI/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, बीजिंग के पॉपुलर थियानमेन चौक पर कम्युनिस्ट पार्टी का झंडा पकड़े एक बच्चा. कम्युनिस्ट पार्टी का सम्मेलन पांच साल में एक बार आयोजित किया जाता है जिसमें पार्टी के सभी आला नेता और महत्वपूर्ण सदस्य मौजूद होते हैं.
चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी का कांग्रेस

इमेज स्रोत, NICOLAS ASFOURI/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, थियानमेन चौक के इलाके में प्रवेश करने के लिए पर्यटकों की भीड़. यहां कड़ी सुरक्षा जांच के बाद पर्यटकों को भीतर जाने दिया जा रहा है.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का कांग्रेस

इमेज स्रोत, NICOLAS ASFOURI/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, 'ग्रेट हॉल ऑफ़ पीपल' के सामने एक चीनी दंपति सेल्फ़ी लेते हुए. सम्मेलन की शुरुआत में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने करीब साढ़े तीन घंटे के अपने भाषण में देश के लिए पार्टी के उद्देश्यों की चर्चा की.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का कांग्रेस

इमेज स्रोत, NICOLAS ASFOURI/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, इस सम्मेलन में तय किया जाता है कि आने वाले सालों में कम्युनिस्ट पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा. जिसके हाथ में कम्युनिस्ट पार्टी की कमान होती है, वो चीन के एक अरब तीस करोड़ लोगों पर शासन करता है. इसके साथ ही वो शख्स दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का भी संचालन करता है.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का कांग्रेस

इमेज स्रोत, REUTERS/Thomas Peter

इमेज कैप्शन, सवाल पूछने के लिए अपनी बारी का इंतज़ार करती पत्रकार. इस बार व्यापक पैमाने पर कहा जा रहा है कि शी जिनपिंग फिर से नेता चुने जाएंगे और राष्ट्रपति के पद पर बने रहेंगे.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का कांग्रेस

इमेज स्रोत, REUTERS/Tyrone Siu

इमेज कैप्शन, 2012 में जब शी जिनपिंग सत्ता में आए तब से उन्होंने अपनी ताक़त में बेशुमार बढ़ोतरी की है. शी जिनपिंग को कई टाइटलों से नवाजा गया. उन्हें 'कोर लीडर ऑफ चाइना' का भी टाइटल दिया गया. इस टाइटल के ज़रिए वो माओत्से तुंग जैसे नेताओं की पंक्ति में खड़े हो गए. कहा जा रहा है कि कांग्रेस में शी जिनपिंग के सहयोगियों की संख्या काफ़ी है.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का कांग्रेस

इमेज स्रोत, REUTERS/Jason Lee

इमेज कैप्शन, साल 1921 में शंघाई में पार्टी का पहला सम्मेलन आयोजित किया गया था. इसमें युवा माओ त्सेतुंग के साथ 13 अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इस बार पार्टी के 19वें सम्मेलन में 2,200 से भी अधिक अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं.