2017 रॉयल फ़ोटोग्राफ़िक सोसाइटी प्रतियोगिता में छाई रही ये तस्वीरें

दुनिया की सबसे लंबी चली फ़ोटोग्राफ़्री प्रतियोगिता के विजेता घोषित कर दिए गए हैं.

लियम की तस्वीर

इमेज स्रोत, Margaret Mitchell

इमेज कैप्शन, मार्गरेट मिशेल को सेंट्रल स्कॉटलैंड में पल रहे उनकी बहन के बेटे की इस तस्वीर के लिए गोल्ड अवार्ड मिला. विजेताओं को चुनने में मदद करने वाली क्यूरेटर ज़ेल्दा चीतल कहती हैं, "मार्गरेट मिशेल की तस्वीर दिल से बनाई गई है.
गाड़ी का पिछला हिस्सा

इमेज स्रोत, Owen Harvey

इमेज कैप्शन, ओवेन हार्वे का काम अक्सर युवाओं और सब-कल्चर पर केंद्रित होता है. इस सिरीज़ में, वो न्यूयॉर्क आधारित लो राइड (कम ऊंचाई वाली गाड़ियों) का ध्यान दे रहे हैं, जो अपनी पसंदीदा कारों में शहर में घुमते हुए शाम बिताते हैं.
एक महिला और उनकी भेड़

इमेज स्रोत, R J Kern

इमेज कैप्शन, मिनेसोटा काउंटी मेले के दौरान जानवरों की प्रतियोगिता में यह प्रतियोगी अपनी भेड़ के साथ खड़ी है.
कंटीले तारों में फंसा प्लास्टिक

इमेज स्रोत, Wes Bell

इमेज कैप्शन, वेस बेल कहते हैं, "तीन साल पहले, मैं अपनी मां को गुडबाय बोल कर एयरपोर्ट के लिए निकला था. वो कैंसर से मर रही थी. लंबी ड्राइव के दौरान अलबर्टा प्रेयरी (घास के मैदान) के पास मैंने ये तस्वीर ली.
अपने घोड़े के साथ पानी में खड़ीं जेसिका

इमेज स्रोत, Matthew Hamon

इमेज कैप्शन, मैथ्यू हैमन ने अमरीका के मोंटाना जलमार्ग पर मिले लोगों की तस्वीरें खींचे. उनमें से एक जेसिका अपने घोड़े के साथ पानी में खड़ी दिख रही हैं.
योशान गुइलन, क्यूबा का एक बेसबॉल खिलाड़ी

इमेज स्रोत, Katinka Herbert

इमेज कैप्शन, कैटिन्का हर्बर्ट की तस्वीर में क्यूबा के बेसबॉल खिलाड़ी योशान गुइलन, जो डिवाइडेड लाइव्स सिरीज़ का हिस्सा हैं. इस तस्वीर के माध्यम से वो उनकी विश्वस्तरीय सफलता और क्यूबा में उनकी रोजमर्रा की बेमेल जिंदगी को दिखाने का प्रयास करती हैं.
अपनी आंखे बंद किए हुए पीटर कपाल्डी

इमेज स्रोत, Harry Borden

इमेज कैप्शन, हैरी बोर्डन ने अपनी इस मोनोक्रोम पोर्ट्रेट के लिए ब्रिटिश टीवी कार्यक्रम "डॉक्टर हू" के अभिनेता पीटर कपाल्डी की आंखें मूंदे तस्वीर ली है.
नियाग्रा फॉल्स के पास एक नाव

इमेज स्रोत, Andrew Urwin

इमेज कैप्शन, एंड्रयू उर्विन की तस्वीर में मेड ऑफ़ द मिस्ट को तैरते हुए दिखाया गया है, जो अमरीका में नियाग्रा फॉल्स के आसपास तीव्र लहरों को चीरता हुआ अपना रास्ता बना रहा है.
एक व्हिपेट नस्ल के कुत्ते का पोर्ट्रेट

इमेज स्रोत, Ed Watts

इमेज कैप्शन, ईडी वाट्स का मोती के झुमके वाले वाला द व्हिपेट का भी प्रदर्शन होगा. जीतने वाली प्रविष्टियों को द ओल्ड ट्रूमैन ब्रूअरी, लंदन के फ़ोटोब्लॉक पर 13-16 अक्टूबर तक देखा जा सकता है.