आसमान के कैनवस पर प्रकृति के रंग

आसमान की ख़ूबसूरती के अलग-अलग रंग दिखाती मोहक तस्वीरें.

तारों भरा आसमान

इमेज स्रोत, DON CARDY

इमेज कैप्शन, तारों से भरे खूबसूरत आसमान की तस्वीर डॉन कार्डे ने खींची हैं. उन्होंने यह तस्वीर एंग्लेसे द्वीप के पेरीज़ पहाड़ से ली.
शाम का आसमान

इमेज स्रोत, MANDY LLEWELLYN

इमेज कैप्शन, शाम को ढलते सूरज की किरणें कैरव किले को अलग की ख़ूबसूरती से भर रही हैं. यह किला दक्षिण पश्चिमी वेल्स में बसे पेम्ब्रोकशायर नामक देश में है.
आसमान के शिकारी

इमेज स्रोत, GEORGINA HARPER

इमेज कैप्शन, आसमान के शिकारियों का यह जो़ड़ा मध्य वेल्स के इलाके पॉव्स में खेतों के ऊपर उड़ रहा है.
इंद्रधनुष

इमेज स्रोत, DARREN COLLIER

इमेज कैप्शन, बारिश के बाद उभरे इंद्रधनुष की यह खूबसूरत छटा ब्रेकन बीकन में दिख रही है.
ढलता सूरज

इमेज स्रोत, WILL ELSON

इमेज कैप्शन, कॉन्वे काउंटी में समुद्र के ऊपर ढलते सूरज की तस्वीर मन को एक शांति का अनुभव देती हैं.
साफ आसमान

इमेज स्रोत, DAVID WRIGHT

इमेज कैप्शन, कैरफ़िली किले के ऊपर सफेद बादलों और नीले आसमान की यह तस्वीर डेविड राइट ने खीची है
सूरज की किरणें

इमेज स्रोत, IWAN WILLIAMS

इमेज कैप्शन, कॉन्वे काउंटी में सिन्चैंट पास पर बादलों को चीरकर निकलती सूरज की किरणें
रंग-बिरंगे के आसमान

इमेज स्रोत, JEN DYSON

इमेज कैप्शन, समुद्र के किनारे बसे कार्डिफ़ शहर में रंग-बिरंगे कागजों से सजा आसमान मन में खुशी का एहसास भर देती है.