तस्वीरों में: वेल्स की राजकुमारी डायना की ज़िंदग़ी

राजकुमारी डायना की 20वीं पुण्यतिथि पर देखिए उनकी ज़िंदग़ी की कुछ झलकियां.

राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, डायना फ्रांसेस स्पेंसर का जन्म 1 जुलाई 1961 को नॉरफोक के सेनड्रिंघम में पार्क हाउस में हुआ था. वो ऑल्थ्रोप के विज़काउंट और विज़काउंटेस की सबसे छोटी संतान थीं.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, अपने माता-पिता के तलाक के बाद डायना को अक्सर अपने नॉर्थएंपटनशायर और स्कॉटलैंड के घरों के बीच सफर करना पड़ता था.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, REX/SHUTTERSTOCK

इमेज कैप्शन, स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद डायना ने लंदन में काम किया. उन्होंने सबसे पहले दाई के रूप में, कभी एक कुक के रूप में और फिर नाइब्रिज स्थित यंग इंग्लैंड किंडरगार्टन में सहायक के रूप में काम किया.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, ऐसी अफवाह फैलने लगी कि प्रिंस ऑफ वेल्स, चार्ल्स के साथ उनकी दोस्ती, दोस्ती से कुछ अधिक है. उन्हें लगभग हर मोड़ पर मीडिया और टेलीविज़न का सामना करना पड़ा और उन्हें काम छोड़ना पड़ा. इंग्लैंड के शाही परिवार ने इन अटकलों पर लगाम लगाने की कोशिश की लेकिन उनकी कोशिशें व्यर्थ गईं.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, 24 फरवरी 1981 को डायना और प्रिंस ऑफ़ वेल्स की सगाई की पुष्टि कर दी गई. डायना की अंगूठी की क़ीमत लगभग 30,000 पाउंड आंकी गई थी जिसमें एक नीलम और 14 हीरे जड़े थे.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, 29 जुलाई 1981 में उनकी शादी सेंट पॉल्स केथेड्रल में हुई. वो अपने पिता अर्ल स्पेन्सर का हाथ पकड़े चर्च में आईं. उनकी शादी की ड्रेस डेविड और एलिज़ाबेथ इमैनुएल ने डिज़ाइन किया था. इसमें 24 फ़ीट की चुनरी थी जिसे हाथीदांत से बने टाफेटा और एंटीक लेस से सजाया गया था.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, शादी के वक्त डायना की उम्र मात्र 20 साल थी. अपनी मां की निगरानी में और पिता का हाथ पकड़ कर उन्होंने शादी की कसमें लेने की तैयारी की. इस दौरान वो बस एक बार ही घबराई सी लगीं, वो भी तब जब उन्हें सही ऑर्डर में अपने पति का नाम लेना पड़ा.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, टेलीविज़न पर लाखों लोग डायना की इस शानदार शादी के गवाह बने जबकि इसे देखने के लिए केथेड्रल से लेकर बकिंघम पैलेस के सामने तक छह लाख लोग जमा हुए.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, अपने हनीमून के लिए डायना और चार्ल्स अपने शाही यॉट ब्रानिया पर 12 दिनों की समुद्री यात्रा के लिए गए. वो भूमध्यसागर से होते हुए मिस्र तक गए और बालमोराल के किले में रुके.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, TIM OCKENDEN/ PA

इमेज कैप्शन, डायना हमेशा एक बड़ा परिवार चाहती थीं. शादी से एक साल के भीतर ही 21 जून 1982 को उन्होंने अपनी पहली संतान प्रिंस विलियम्स को जन्म दिया, जो शाही गद्दी के दूसरे उत्तराधिकारी हैं.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, उन्हें लगता था कि शाही चकाचौंध में भी वो जितना हो सके अपने बच्चों की परवरिश साधारण तरीके से ही करें. प्रिंस विलियम्स पहले राजकुमार थे जो नर्सरी में गए. डायना ने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए निजी टीचर नियुक्त करने की बजाय उन्हें दूसरे बच्चों की तरह स्कूल जाने दिया.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, 15 सितंबर 1984 में प्रिंस विसियम्स को उनका भाई मिला. नए बच्चे का नाम रखा गया हेनरी, हालांकि बाद में उन्हें प्रिंस हैरी के नाम से जाना जाने लगा.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, डायना जल्द ही शाही परिवार की अपनी ज़िम्मेदारियों में व्यस्त हो गई. वो नर्सरी, स्कूलों और अस्पतालों में लोगों से मिलने जाती रहीं. वो बड़ी सहजता से लोगों से जुड़ जाती थीं जिस कारण उन्हें काफी पसंद किया जाने लगा.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, अमरीका में अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान व्हाइट हाउस में उन्होंने हॉलीवुड अभिनेता जॉन रेवोल्टा के साथ डांस किया. अपने होने वाले पति के साथ नज़र आने के बाद से सार्वजनिक जगहों पर जहां भी डायना नजर आईं उनकी पोशाक चर्चा के केंद्र में रही.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, REX/SHUTTERSTOCK

इमेज कैप्शन, राजकुमारी डायना समाजसेवा के अपने कामों के लिए जनता में लोकप्रिय रहीं. एड्स बीमारी से पीड़ित लोगों की दशा को सार्वजनिक चर्चा का विषय बनाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस विषय पर उनके भाषण स्पष्ट थे और उन्होंने इससे जुड़े कई पूर्वाग्रहों को भी दूर किया. उन्होंने एड्स पीड़ितों से सार्वजनिक रूप से हाथ मिलाया ताकि ये संदेश दे सकें कि एड्स छूने से नहीं फैलता.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, डायना अपने पति के साथ देश और विदेश के कई दौरों पर गईं. लेकिन 1980 के दशक में पति-पत्नी के बीच दरार की ख़बरें आने लगीं और दोनों की अलग-अलग ज़िंदगियों के बारे में लोग जानने लगे.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, MARTIN KEENE/ PA

इमेज कैप्शन, 1992 में अपने भारत दौरे के दौरान डायना आगरा गई थीं. इस दैरान प्यार की मिसाल कहे जाने वाले ताजमहल के सामने उन्होंने अकेले बैठकर तस्वीर खिंचवाई.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, DUNCAN RABAN/ PA

इमेज कैप्शन, डायना अपने बच्चों के लिए एक अच्छी मां बनीं. डायना के बारे में प्रिंस हैरी ने कहा था कि वो एक शरारती मां थीं और उन्होंने हमें ढेर सारा प्यार दिया.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, डायना के मदर टेरेसा से भी अच्छे संबंध रहे. दोनों की मौत एक दूसरे से छह दिनों के अंतर पर हुई.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA / BBC

इमेज कैप्शन, डायना ने मार्टिन बशीर और बीबीसी को 20 नवंबर 1995 को एक काफी खुला इंटरव्यू दिया था. उन्होंने अपने डिप्रेशन, प्रिंस चार्ल्स से शादी टूटने और शाही परिवार से अपने तनावपूर्ण संबंधों पर खुलकर बात की थी.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, ANWAR HUSSEIN/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, मुश्किलों के बाद भी डायना चैरिटी के काम करती रहीं. वह पाकिस्तान के लाहौर में इमरान ख़ान की से चलाए जा रहे कैंसर अस्पताल पहुंचीं. तस्वीर में उनके साथ दिख रही हैं इमरान ख़ान की उस वक़्त की पत्नी जेमिमा ख़ान.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, डायना और चार्ल्स का तलाक़ 28 अगस्त 1996 को हुआ. अगले साल जून में उन्होंने अपनी 79 ड्रेस नीलाम कर दीं, जिन्हें पहनकर वह दुनिया भर की पत्रिकाओं के कवर पेज पर दिखी थीं. इस नीलामी से उन्हें करीब 4.5 मिलियन डॉलर (आज के ज़माने में 29 करोड़ रुपये) मिले और यह सारा पैसा उन्होंने दान कर दिया.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, 31 अगस्त 1997 को वह रिट्ज़ पैरिस में वह उद्योगपति मोहम्मद अल फ़ायेद के बेटे डोडी अल फ़ायेद के साथ डिनर करके निकलीं. दोनों लिमोज़ीन में सवार हुए. कुछ बाइकसवार फोटोग्राफ़रों ने उनका पीछा किया जो नए दोस्त के साथ डायना की कुछ तस्वीरें चाहते थे. इसी दौड़ में अंडरपास में हादसा हो गया.
राजकुमारी डायना

इमेज स्रोत, JEFF J MITCHELL/ GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, जब डायना की शवयात्रा निकली तो उस रास्ते पर दस लाख से ज़्यादा लोगों की भीड़ उन्हें अलविदा कहने के लिए उमड़ी. उनके बेटे विलियम और हैरी, प्रिंस चार्ल्स और ड्यूक ऑफ़ एडिनबर्ग उनके शव के ठीक पीछे चल रहे थे.