अमरीका: जब अंगूठी जैसा चमकने लगा सूरज

अमरीका में 99 साल बाद दिखाई दिया पूर्ण सूर्यग्रहण

सूर्य ग्रहण

इमेज स्रोत, NASA

इमेज कैप्शन, अमरीका में पिछले 99 सालों में पहली बार पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखाई दिया. इससे पहले 1918 में पूर्ण सूर्यग्रहण देखने को मिला था.
सूर्य ग्रहण

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इस अद्भुत खगोलीय घटना को देखने के लिए हज़ारों लोग पार्कों, नक्षत्रशालाओं में इकट्ठा हुए.
सूर्य ग्रहण

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, असल में यह खगोलीय घटना चंद्रमा के सूरज और धरती के बीच आ जाने के कारण होती है और कुछ समय के लिए एक विशेष इलाक़े अंधेरा छा जा जाता है.
सूर्य ग्रहण

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, सूर्य ग्रहण शुरू होने से पहले का दृश्य. सूर्य ग्रहण पूरे 90 मिनट तक रहा और पूर्ण सूर्य ग्रहण का नज़ारा अमरीका के 14 राज्यों में देखा गया.
सूर्य ग्रहण

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, साल 1918 के बाद ये पहला मौका है जब सूर्यग्रहण प्रशांत और अटलांटिक में दिखा. 1776 में अमरीका की आज़ादी के बाद से ख़ास अमरीका में ही पूर्ण सूर्यग्रहण दिखने की भी ये पहली घटना है.
सूर्य ग्रहण

इमेज स्रोत, AFP/epa

इमेज कैप्शन, पूर्ण सूर्य ग्रहण के रास्ते में इसकी अवधि लगभग दो मिनट 40 सेकेंड की थी.
सू्र्य ग्रहण

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इस मौके की एक झलग लेने के लिए हज़ारों लोग सार्वजनिक जगहों पर इकट्ठा हुए. लोगों की भारी तादाद की संभावना के मद्देनज़र अमरीकी प्रशासन ने, पार्किंग, सुरक्षा आदि की अतिरिक्त तैयारी की थी.
सूर्य ग्रहण

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और फ़र्स्ट लेडी मेलानिया इस खगोलीय घटना का नज़ारा व्हाइट हाउस की बाल्कनी से देखा.