अफ़ग़ानिस्तान: 'मेरी नज़र से मेरा वतन'

अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में आयोजित की गई इस फ़ोटो प्रदर्शनी का थीम यही था.

अफ़ग़ानिस्तान, फ़ोटो प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, युनाइटेड नेशन की एजेंसी संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) ने काबुल में पिछले दिनों एक फ़ोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया. फ़ोटो प्रदर्शनी का मकसद ये दिखाना था कि अफ़ग़ानिस्तान में विकास के लक्ष्यों को किस हद तक हासिल किया जा सका है.
अफ़ग़ानिस्तान, फ़ोटो प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, इस फ़ोटो प्रदर्शनी में देश के वित्त मंत्रालय ने सहयोग किया था. यहां शामिल की गई तस्वीरों की थीम थी, 'मेरी नज़र से मेरा वतन.' चुनिंदा तस्वीरों के फ़ोटोग्राफ़र को सम्मानित भी किया गया.
अफ़ग़ानिस्तान, फ़ोटो प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, फ़ोटो प्रदर्शनी में शामिल की गई तस्वीरें अफ़गानिस्तान की ज़िंदगी के कई छुए-अनछुए पहलुओं को दिखलाती हैं. ग़रीबी, अभाव और तमाम दिक्कतों के बीच वहां ज़िंदगी कैसी चल रही है, इसकी थोड़ी-बहुत झलक मिलती है.
अफ़ग़ानिस्तान, फ़ोटो प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, यहां आई तस्वीरों में कई ऐसी थीं कि जो अफ़ग़ान महिलाओं और लड़कियों की कहानी कहती हैं.
अफ़ग़ानिस्तान, फ़ोटो प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, अफ़ग़ानिस्तान में काम करने वाले फ़ोटोग्राफ़र की नज़र से लड़कियों की तालीम का विषय अछूता नहीं है.
अफ़ग़ानिस्तान, फ़ोटो प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, फ़ोटो प्रदर्शनी में शामिल की गई हर तस्वीर कोई न कोई कहानी कहती हैं. ये तस्वीरें अफ़ग़ान समाज और जीवनशैली के विविध रंगों को समेटे हई हैं.
अफ़ग़ानिस्तान, फ़ोटो प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, काबुल में आयोजित किए गए इस एग्जीबिशन में कुल 400 तस्वीरों में शामिल होने का मौका मिला.
अफ़ग़ानिस्तान, फ़ोटो प्रदर्शनी
इमेज कैप्शन, अमूमन जब भी अफ़ग़ानिस्तान का जिक्र होता है, ख़ून-ख़राबे की बात होती है, तालिबान का जिक्र होता है लेकिन जिन लोगों ने नए अफ़ग़ानिस्तान के बारे में सुना तो है पर देखा बहुत कम है, उन्हें ये तस्वीरें हैरतज़दा कर सकती हैं.