तस्वीरों में: इसे देख भ्रम में पड़ जाएंगे

'नेशनल जियोग्राफिक ट्रैवेल फोटोग्राफर ऑफ द ईयर' के लिए इस साल तीन कैटेगरी रखी गई थीं.

कोलिमा वोल्कैनो ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Sergio Tapiro Velasco / National Geographic

इमेज कैप्शन, 2017 के 'नेशनल जियोग्राफिक ट्रैवेल फ़ोटोग्राफर ऑफ द ईयर' प्रतियोगिता में कोलिमा वोल्कैनो ज्वालामुखी की ये तस्वीर अव्वल रही. इसे सेर्गियो टैपीरो वेलास्को ने 13 दिसम्बर 2015 में खींचा है. वे बीते एक दशक से मैक्सिको के कॉलिमा ज्वालामुखी को कैमरे में कैद कर रहे हैं. इस तस्वीर के लिए उन्होंने लंबा वक़्त दिया. उन्होंने बताया, ''तस्वीर खींचने के बाद मैं बस डिस्प्ले को देखता रह गया. मेरे लिए यह ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन पल था.''
उड़ते हुए हंस

इमेज स्रोत, Hiromi Kano / National Geographic

इमेज कैप्शन, प्रतियोगिता के विजेता का चुनाव तीन कैटेगरी में किया- पीपुल, शहर और प्रकृति. हिरोमी कैनो ने प्रकृति की कैटेगरी में उड़ते हुए हंसों की तस्वीर के लिए दूसरा स्थान हासिल किया.
मगरमच्छ

इमेज स्रोत, Tarun Sinha / National Geographic

इमेज कैप्शन, कोस्टा रिका में एक पुल पार करते वक़्त एक साथ 35 मगरमच्छों को कैमरे में क़ैद करने वाले तरुण सिन्हा तीसरे स्थान पर रहे. उन्होंने कहा, ''मैं पानी के अंदर और बाहर मगरमच्छों की मौजूदगी में अंतर को कैमरे में क़ैद करना चाहता था.''
गुफाएं

इमेज स्रोत, Clane Gessel / National Geographic

इमेज कैप्शन, दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी छोर पेंटागोनिया पर स्थित इन पत्थर की गुफाओं को क्लैन गेसेल ने कैमरे में कैद किया.
आश्रम का रास्ता

इमेज स्रोत, Yutaka Takafuji / National Geographic

इमेज कैप्शन, जापान के तांबा इलाके के एक गांव की यह तस्वीर युताका ताकाफुजी ने खींची है. यह एक आश्रम की ओर जाने वाले रास्ते का नज़ारा है.
स्टटगर्ट की लाइब्रेरी

इमेज स्रोत, Norbert Fritz / National Geographic

इमेज कैप्शन, शहरों की कैटेगरी में नोर्बर्ट फ्रिट्ज़ ने बाज़ी मारी. उन्होंने स्टटगर्ट की सिटी लाइब्रेरी के अंदरूनी ढांचे को कैमरे में कैद किया. उन्होंने बताया, ''यहां का माहौल काफ़ी बेहतर है, जहां आप अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं.''
कोवलून वॉल्ड सिटी

इमेज स्रोत, Andy Yeung / National Geographic

इमेज कैप्शन, हॉन्ग कॉन्ग में कोवलून वॉल्ड सिटी की एरियल तस्वीर एंडी येउंग ने क्लिक की. ये तस्वीर सिटी कैटेगरी में दूसरे स्थान पर रही. यह 1990 के दशक में ध्वस्त किए गए कोवलून शहर की तर्ज पर था. एंडी ने कहा, ''अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि ये शहर मरा नहीं है. इसका कुछ हिस्सा अभी भी मौजूद है. मुझे उम्मीद है ये सीरीज लोगों को नई दिशा देगी.''
नॉर्वे का लोफ़ोटन द्वीप

इमेज स्रोत, Misha De-Stroyev / National Geographic

इमेज कैप्शन, नॉर्वे के लोफ़ोटन द्वीप पर बने फ़ुटबॉल मैदान की ये हवाई तस्वीर मिशा डी-स्त्रोयेव ने क़रीब 394 फ़ुट ऊपर से खिंची है. इस तस्वीर को ड्रोन की मदद से लिया गया.
गिफ़ू प्रिफ़ेक्चर

इमेज स्रोत, Tetsuya Hashimoto / National Geographic

इमेज कैप्शन, जापान के गिफू प्रीफेक्चर में इस चमकीले रंगों वाली इमारत को तेत्सुया हशिमोतो ने क्लिक किया. शहरों की कैटेगरी में इस तस्वीर को काफी सराहा गया.
एक दरवेश अपनी बाहें फैलाए हुए

इमेज स्रोत, F Dilek Uyar / National Geographic

इमेज कैप्शन, 'पीपुल' कैटेगरी में अपनी बाहें फैलाए हुए दरवेश की ये तस्वीर पहले स्थान पर रही. इसे एफ. डिलेक ओयार ने तुर्की के कोन्या में स्थित सिले टाउन में क्लिक किया.
म्यूज़ियम

इमेज स्रोत, Julius Y. / National Geographic

इमेज कैप्शन, इसी कैटेगरी में दूसरा स्थान पाने वाली तस्वीर जूलियस वाई ने क्लिक की. इसमें एक पेंटिंग को देखते हुए दर्शकों को कैमरे में कैद किया गया है. जूलियस ने कहा, ''तस्वीर देखकर एक तरह का भ्रम आता है कि पेंटिंग में मौजूद लोग भी दर्शकों को गौर से देख रहे हैं.''
सर्फर

इमेज स्रोत, Rodney Bursiel / National Geographic

इमेज कैप्शन, पानी के अंदर स्टंट कर रहे इस शख्स की तस्वीर रॉडनी बर्सील ने फिजी में खींची है. उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा नए एंगल और नज़रिए तलाशता हूं.''
ट्रेन

इमेज स्रोत, Moin Ahmed / National Geographic

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के गाज़ीपुर में बारिश के बीच ट्रेन के अंदर से झांकते एक शख्स की तस्वीर मोइन अहमद ने अपने कैमरे में क़ैद की. उन्होंने कहा, ''अचानक मैंने नोटिस किया कि ट्रेन की खिड़की से दो आंखें बहुत ध्यान से मुझे देख रही हैं. और उसके बायीं ओर एक खिड़की पर छाता लगाकर बारिश से बचने की कोशिश की जा रही थी.''
भारत

इमेज स्रोत, Jobit George / National Geographic

इमेज कैप्शन, भारत की राजधानी दिल्ली में ईद के मौके पर अपने बेटे के साथ बैठे एक शख्स की तस्वीर जोबित जॉर्ज ने क्लिक की. उन्होंने कहा, ''तस्वीर दो पीढ़ियों के बीच लगाव को खूबसूरती से दिखाती है.''