अगर ट्रंप रिफ़्यूजी हो जाएं....

शरणार्थी समस्या की गंभीरता दिखाने के लिए सीरियाई कलाकार ने अमरीकी राष्ट्रपति को दिखाया आम इंसान.

डोनल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, ABDALLA AL OMARI

इमेज कैप्शन, अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप. उनकी गोद में एक छोटी बच्ची, हाथ में संभवत: गुमशुदा परिवार वालों की तस्वीरें और पीठ पर बिस्तरा. सीरियाई कलाकार अब्दल्ला अल-ओमारी ने दुनिया भर के विवादित नेताओं को हाशिये पर पड़े, निर्वासितों और शरणार्थियों के हुलिये में चित्रित किया है.
एंगेला मर्केल

इमेज स्रोत, ABDALLA AL OMARI

इमेज कैप्शन, ओमारी स्वयं विस्थापित हैं और शुरू में उन्होंने अपनी रचनात्मकता के लिए इसी गुस्से का इस्तेमाल किया. इस पेंटिंग में आप जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल को देख सकते हैं.
व्लादिमीर पुतिन

इमेज स्रोत, ABDALLA AL OMARI

इमेज कैप्शन, लेकिन ओमारी अपने गुस्से पर ही नहीं अटके रहे. आगे उन्होंने ताक़तवरों को नि:शस्त्र कर देने और उन्हें स्वयं सी पीड़ा महसूस कराने की अपनी कल्पना का चित्र उकेरा. 'मेरी मदद करें' का संदेश हाथ में लिए हुए ये हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन.
शरणार्थी

इमेज स्रोत, ABDALLA AL OMARI

इमेज कैप्शन, ओमारी कहते हैं, 'मैं उनकी ताक़त छीन लेना चाहता था, अपनी मदद के लिए नहीं, बल्कि उन नेताओं को उनकी मानवता वापस देने के लिए और जनता को ये दिखाने के लिए ऐसा चाहता था कि नाज़ुकपन की ताक़त क्या हासिल कर सकती है.'
बराक ओबामा

इमेज स्रोत, ABDALLA AL OMARI

इमेज कैप्शन, इन नामी नेताओं को गरिमापूर्ण दिखाने के बजाय ओमारी ने ताक़त, आकर्षण और शुचिता के सारे प्रतीक मिटा दिए. पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का यह चित्र देखिए.
बशर अल असद

इमेज स्रोत, ABDALLA AL OMARI

इमेज कैप्शन, 'मैंने अपने असद के चित्र के लिए दुख महसूस किया. इस गुरुत्व विहीन दुनिया में हम सिर्फ असुरक्षित महसूस कर सकते हैं. अदृश्य हवा हमारे सीने पर बहुत भारी बोझ रख देती है. हालांकि यह रहस्यमयी ढंग से हमें दोबारा उठ खड़े होने के लिए भी कहती है.' सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के इस चित्र के साथ लिखा था.
अब्दल्ला अल ओमारी का चित्र

इमेज स्रोत, ABDALLA AL OMARI

इमेज कैप्शन, ओमारी इन नेताओं को निराशा के भाव में दिखाते हैं. आप नेताओं को जान बचाकर भागते हुए देख सकते हैं.
फ्रांस्वा ओलांद, निकोलस सरकोज़ी

इमेज स्रोत, ABDALLA AL OMARI

इमेज कैप्शन, नंगे पांव बोतल लिए हुए हैं निकोलस सरकोज़ी. उनके साथ बैठे हैं फ्रांस्वा ओलांद. फ्रांस के दो पूर्व राष्ट्रपति.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, ABDALLA AL OMARI

इमेज कैप्शन, इस सीरिज़ में कलाकार ने ताक़तवर नेताओं को उनके राजनीतिक रंग से बेपरवाह होकर दर्शाया है. यहां उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन एक बच्चे के हुलिये में हैं, जिसने पीछे मिसाइल छिपाई हुई है.
बराक ओबामा, पुतिन, किम जोंग उन

इमेज स्रोत, ABDALLA AL OMARI

इमेज कैप्शन, 'आइये इसे बुलंद आवाज़ में कहें. मैं कमज़ोर हूं और आप जो आधिकारिक तौर पर सबसे ताक़तवर हैं, इतने भी ताक़तवर नहीं हैं. तो आइए इसका सामना कीजिए.' अल ओमारी चेताते हैं. उनका यह काम www.abdallaomari.com पर भी देखा जा सकता है.