तस्वीरों में: ब्रिटेन आम चुनाव की मतगणना जारी

ब्रिटेन के आम चुनाव के मतगणना जारी है और 650 संसदीय सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.

ब्रिटेन, मतगणना, चुनाव, ब्रितानी चुनाव

इमेज स्रोत, ED SYKES/REUTERS

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे वोटिॆंग बंद होने के बाद बैलट बॉक्स मतगणना केंद्रों पर पहुंचना शुरु हो गए. न्यूकासल ने 11 बजे फैसला सुनाकर हमेशा मतगणना करने में आगे रहने वाली सीट संडरलैंड को पछाड़ दिया
ब्रिटेन, मतगणना, चुनाव, ब्रितानी चुनाव

इमेज स्रोत, DANNY LAWSON/PA

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन में मतगणना का काम पूरी रात चलेगा
ब्रिटेन, मतगणना, चुनाव, ब्रितानी चुनाव

इमेज स्रोत, DAVE THOMPSON/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, इन आम चुनावों में ब्रिटेन की 650 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.
ब्रिटेन, मतगणना, चुनाव, ब्रितानी चुनाव

इमेज स्रोत, JEFF OVERS/BBC

इमेज कैप्शन, मतदान पूरा होने के बाद आए एग्जिट पोल में कंजर्वेटिव पार्टी को 314 और लेबर पार्टी को 266 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
ब्रिटेन, मतगणना, चुनाव, ब्रितानी चुनाव

इमेज स्रोत, JACK TAYLOR/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, बीबीसी के राजनीतिक संपादक एंड्र्यू मार कहते हैं कि किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि कंजर्वेटिव पार्टी के कैंपेन में इतनी चूक हो सकती थीं और टेरिज़ा मे इतनी दुखी होंगी
ब्रिटेन, मतगणना, चुनाव, ब्रितानी चुनाव

इमेज स्रोत, DARREN STAPLES/REUTERS

इमेज कैप्शन, मार कहते हैं कि जेरेमी कॉर्बिन ने एक सफल चुनाव अभियान चलाने में सफलता पाई है.
ब्रिटेन, मतगणना, चुनाव, ब्रितानी चुनाव

इमेज स्रोत, ANDREW MILLIGAN/PA

इमेज कैप्शन, ग्लासगो में मतगणना अधिकारी मतपत्रों की मतगणना करते हुए
ब्रिटेन, मतगणना, चुनाव, ब्रितानी चुनाव

इमेज स्रोत, KEVIN COOMBS/REUTERS

इमेज कैप्शन, हैश्टिंग्स में पार्टी कार्यकर्ता मतगणना प्रक्रिया को देखते हुए
ब्रिटेन, मतगणना, चुनाव, ब्रितानी चुनाव

इमेज स्रोत, PAUL FAITH/AFP

इमेज कैप्शन, बेलफेस्ट में मतगणना प्रक्रिया में लगे हुए मतगणना अधिकारी
ब्रिटेन, मतगणना, चुनाव, ब्रितानी चुनाव

इमेज स्रोत, ANTHONY DEVLIN/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, मतगणना केंद्र पर मतदान पेटियों के आने का इंतजार करते हुए एक मतगणना अधिकारी
ब्रिटेन, मतगणना, चुनाव, ब्रितानी चुनाव

इमेज स्रोत, LEGAKIS/REX/SHUTTERSTOCK

इमेज कैप्शन, स्वांज़ी में लेबर पार्टी के प्रतिनिधि मतगणना से जुड़ी जानकारी को रिकॉर्ड लिखते हुए