'क्रिकेट फॉर लव नॉट फॉर फाइट'
बर्मिंघम में रविवार को भारत पाकिस्तान के बीच एक दिवसीय मैच खेला जा रहा है और इसे देखने पहुचे हैं ख़ान चाचा.
ये एक पाकितानी फैन हैं जो चाहते हैं कि ये मैच पाकिस्तान जीते, लेकिन कहते हैं कि जो अच्छा खेलेगा और लकी होगा वो जातेगा.
क्रिकेट के फैन्स से उनकी अपील है कि वो एक दूसरे के देश की बुराई ना करें और प्यार करें- क्योंकि क्रिकेट प्यार के लिए है लड़ाई के लिए नहीं.