पेरिस में मैक्रों की 'जीत' का जश्न

फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के पूर्वानुमान में 39 साल के इमैनुएल मैक्रों की जीत पक्की बताई जा रही है.

लूव्र संग्रहालय के बाहर जश्न

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मैक्रों की जीत के पूर्वानुमान के बाद जश्न के लिए जुटे एन मार्शे! मूवमेन्ट के समर्थक. फ्रांस में इस बार दो मुख्य राजनीतिक पार्टियों से अलग पार्टी का नेता पहली बार राष्ट्रपति बनने जा रहा है.
पेरिस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पेरिस में इमैनुएल मैक्रों की जीत के पूर्वानुमान से उत्साहित समर्थक सड़कों पर झंडे लेकर उतरे हैं.
समर्थक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इमैनुएल मैक्रों ने अप्रैल 2016 में एन मार्शे! मूवमेन्ट की शुरुआत की थी.
मैक्रों के समर्थक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एक साल के भीतर मैक्रों का फ्रांस की राजनीति में उभार चौंकाने वाला है.
मैक्रों और मरी ल पेन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों से पहले पूर्वानुमानों में बताया जा रहा है कि मैक्रों को 65 फ़ीसदी और मरी ल पेन को करीब 34 फ़ीसदी वोट मिले हैं.
मैक्रों के समर्थक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मैक्रों अगर राष्ट्रपति बनते हैं तो फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति होंगे.
एन मार्शे के समर्थक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पेरिस के मशहूर लूव्र संग्रहालय का प्रांगण के झंडों से अटा पड़ा है.
मार्से

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मार्से में मैक्रों की जीत के पूर्वानुमान पर खुशी की लहर दौड़ गई.