नए दौर के फ़ैशन में पुराना ज़ायका
इंसानी सभ्यता के इतिहास की शुरुआत से ही ये सच है कि हमारा पहनावा हमारे बारे में बहुत कुछ कहता है.
फ़ैशन हमारी संस्क़ति से हमेशा से प्रभावित रहा है.
न्यूयॉर्क में इन दिनों एक ख़ास प्रदर्शनी में देखा जा सकता है कि वक्त के साथ साथ पैदाइशी अमरीकियों में स्टाइल और उससे उनकी पहचान की परिभाषा कैसे बदल रही है.
कुछ कलाकार प्राचीन सभ्यता और आजकल के नए फ़ैशन को साथ ला रहे हैं.