वैलेंटाइन डे की तैयारी

दुनिया के अलग-अलग दैशों में वैलेंटाइन डे के लिए ख़ास तैयारी हो रही है.

वैलेंटाइन डे

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, लेबनन के बेरुत में वैलेंटाइन डे के मौक़े पर बाज़ार को कुछ इस तरह सजाया गया है.
पॉम्पेई, इटली

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, इटली के पॉम्पेई स्थित हाउस ऑफ़ द चेस्ट लवर्स के भीतर मौजूद अस्तबल का नज़ारा. यहां अभी भी मृत घोड़ों की हड्डियां पड़ी हुई हैं. इस चर्च को वैंलेंटाइन डे के अवसर पर 11 से 14 फरवरी तक पर्यटकों के लिए खोला जाता है. फिलहाल यहां मरम्मत का काम चल रहा है.
पॉल पैटरसन

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में पॉल पैटरसन एक शैटोब्रियां पेश कर रहे हैं. ये दुनिया का सबसे मंहगा मीट का टुकड़ा माना जाता है. ब्रैडफोर्ड के मॉरिसन सुपरमार्केट में एक दुकान वैलेंटाइन डे से पहले इसे 15 पाउंड में बेचने के लिए तैयार हैं.
विक्टोरिया सीक्रेट एंजेस्ल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विक्टोरिया सीक्रेट एंजेस्ल टेलर हिल, सारा सैम्पियो और जोसेफाइन स्कीवर इस दिन के लिए अपने परिधान का प्रदर्शन कर रही हैं.
ड्राइव वे

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, मैनचेस्टर में सड़क पर दुकान खोल कर लोगों को अपने साथी के लिए तोहफे खरीदने में मदद कर रहे हैं एक दुकानदार
पोस्ट ऑफ़िस

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, न्यू फॉरेस्ट में विलेज ऑफ़ लवर में मुख्य पोस्ट अधिकारी लिंडा कूपर ने इस दिन के लिए तैयारी कर ली है.
किटकैट

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, नेस्ले जापान ने इस दिन के लिए ख़ास सुशी किटकैट बनाए हैं.