सर्दी में गर्मी की तलाश

नज़ारे जो दिल को छू जाएं

सिटी ऑफ़ रॉक्स

इमेज स्रोत, Russell Gossett

इमेज कैप्शन, न्यू मेक्सिको के सिटी ऑफ़ रॉक्स में सर्दी से बचने के लिए आग तापते जोड़े की ये तस्वीर भेजी है रसेल गोसेट ने.
धुंध भरी रात में रोशनी की गर्मी

इमेज स्रोत, Jack Appleton

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर भेजी है जैक एपलटन ने. तस्वीर कहां की है, ये नहीं बताया. बस इतना लिखा है -''जाड़े की इस धुंध भरी रात में रोशनी की गर्मी मुझे लुभाती है.''
एडिनबरा की एक सर्द शाम

इमेज स्रोत, Peter Swan

इमेज कैप्शन, एडिनबरा की एक सर्द शाम जहां आसमानी रंग गर्मी का अहसास करा रहे हैं. नज़ारे को कैमरे में क़ैद किया है पीटर स्वान ने.
रणथंभौर टाइगर पार्क

इमेज स्रोत, Mano Durasamy

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर आई है राजस्थान के रणथंभौर टाइगर पार्क से जिसे कैमरे में क़ैद किया है मनो दुरासामी ने.
सर्दी में उगता सूरज

इमेज स्रोत, Christopher Mann

इमेज कैप्शन, ख़ून जमाने वाली सर्दी में उगता सूरज कोशिश कर रहा है गर्मी देने की. क्रिस्टोफ़र मैन ने ये तस्वीर कहाँ ली, ये नहीं बताया.
आग ना होती तो सर्दी कैसी भागती

इमेज स्रोत, Lise Leino

इमेज कैप्शन, आग ना होती तो सर्दी कैसी भागती, कैमरे के पीछे हैं लाइस लीनो.
हीटर के पास बैठी मुर्गी

इमेज स्रोत, David Hurst

इमेज कैप्शन, ध्यान से देखिए, ये एक मुर्गी है जो स्कॉटलैंड में हीटर के पास बैठकर अपनी गर्मी को बाय-बाय कह रही है.
सर्दी में काम जारी

इमेज स्रोत, Babak Atashi

इमेज कैप्शन, सर्दी है तो क्या हुआ, काम तो बंद नहीं होगा ना! तस्वीर भेजी है बाबक अताशी ने.