अफ़ग़ानिस्तान में पिछले महीने इस्लामिक स्टेट ने आम लोगों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए.
अफ़ग़ानिस्तान में पिछले महीने इस्लामिक स्टेट ने आम लोगों को निशाना बनाते हुए कई हमले किए.
तालिबान के सत्ता में आने के बाद इस्लामिक स्टेट ने इससे पहले आम लोगों पर इतने हमले कभी नहीं किए थे. इन हमलों में लगभग सौ लोग मारे गए, जिनमें से अधिकतर धार्मिक रूप से अल्पसंख्यक थे.
उन्हें मस्जिदों में, मिनी-बसों में और स्कूलों में निशाना बनाया गया. तालिबान की बगावत ख़त्म होने के बाद कुल मिलाकर हिंसा में कमी आई है.
लेकिन संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने इसी हफ्ते चेतावनी दी है कि इस्लामिक स्टेट का चरमपंथ दोबारा बढ़ रहा है. काबुल से सिंकदर किरमानी की रिपोर्ट.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)