वीएचपी कर रही राजनीति, मंदिर तो अखाड़ा बनाएगा
अयोध्या में राम मंदिर के लिए बीस टन पत्थर मंगवाने पर विवाद गरमा गया है.
निर्मोही अखाड़ा ने विश्व हिन्दू परिषद के पत्थर मंगवाने और शिलापूजन करने को राजनीतिक साज़िश बताया है.
निर्मोही अखाड़ा के महन्त रामदास ने बीबीसी संवादादाता नितिन श्रीवास्तव से बातचीत में कहा कि 2017 के चुनाव को देखते हुए भाजपा और विश्व हिन्दू परिषद राजनीति कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मंदिर कोई बनवाएगा तो निर्मोही अखाड़ा बनवाएगा क्योंकि अदालत में चल रहे मुक़दमे में निर्मोही अखाड़ा पार्टी है न कि वीएचपी.
सुनिए इस बातचीत के कुछ अंश.