1965 युद्ध : डोगरई के हीरो कर्नल हेड
1965 के युद्ध में डोगरई की लड़ाई को दुनिया की बेहतरीन लड़ाइयों में गिना जाता है.
कई सैनिक स्कूलों में इसे पढ़ाया भी जाता है.
इस लड़ाई में जीत का श्रेय कर्नल हेड की बहादुरी को दिया जाता है जिन्हें इसके लिए महावीर चक्र दिया गया था.
डोगरई की इस लड़ाई को याद कर रहे हैं रेहान फ़ज़ल 1965 युद्ध की बीसवीं कड़ी में...