1965 युद्ध: असल उत्तर की लड़ाई

असल उत्तर की लड़ाई में शामिल हुए कर्नल रसूल ख़ान युद्ध में शहीद अब्दुल हमीद के साथ लड़े थे. अब्दुल हमीद को भारत सरकार ने सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया था. उस लड़ाई के बारे में बता रहे हैं रसूल ख़ान.