जब नेहरू ने बाघ से किए दो-दो हाथ

जवाहर लाल नेहरू के जीवन के दिलचस्प रंगों की झलकियां.

जवाहर लाल नेहरू

इमेज स्रोत, Nehru Memorial Museum and Library

इमेज कैप्शन, जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. प्रधानमंत्री नेहरू इस तस्वीर में सहज ढंग से नाश्ता कर रहे हैं. (तस्वीरें नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के सौजन्य से मिली हैं.)
जवाहर लाल नेहरू

इमेज स्रोत, Nehru Memorial Museum and Library

इमेज कैप्शन, ये तीनमूर्ति भवन का वो कमरा है, जो नेहरू का शयनकक्ष हुआ करता था. उनका निधन इसी कमरे में 27 मई, 1964 को हुआ था. (तस्वीरें नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के सौजन्य से मिली हैं.)
जवाहर लाल नेहरू

इमेज स्रोत, Nehru Memorial Museum and Library

इमेज कैप्शन, नेहरू को प्रकृति से भी बेहद लगाव था. (तस्वीरें नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के सौजन्य से मिली हैं.)
जवाहर लाल नेहरू

इमेज स्रोत, Nehru Memorial Museum and Library

इमेज कैप्शन, नरमदिल नेहरू इस तस्वीर में बाघ के शावक के साथ हाथ आजमा रहे हैं. (तस्वीरें नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के सौजन्य से मिली हैं.)
जवाहर लाल नेहरू

इमेज स्रोत, Nehru Memorial Museum and Library

इमेज कैप्शन, नेहरू की वेशभूषा के प्रति भी सजग रहते थे. शेरवानी और बंद गले का लंबा कोट तो वो पहनते ही थे. नेहरू जैकेट तो आज भी उनके नाम से ही मशहूर है.
जवाहर लाल नेहरू

इमेज स्रोत, Nehru Memorial Museum and Library

इमेज कैप्शन, नेहरू के प्रधानमंत्रित्व काल में देश में कई बड़े बांध और कल कारखाने खुले. इस तस्वीर में नेहरू ओडिशा के हीराकुंड बांध का उद्घाटन करने पहुंचे हैं.(तस्वीरें नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के सौजन्य से मिली हैं.)
जवाहर लाल नेहरू

इमेज स्रोत, Nehru Memorial Museum and Library

इमेज कैप्शन, ये दो जीनियसों की मुलाक़ात है. 1949 में अपने अमरीकी दौरे पर नेहरू प्रसिद्ध वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन से मिले थे.
जवाहर लाल नेहरू

इमेज स्रोत, Nehru Memorial Museum and Library

इमेज कैप्शन, नेहरू के आख़िरी सालों में इंदिरा गांधी पर उनकी निर्भरता काफ़ी बढ़ गई थी. (तस्वीरें नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के सौजन्य से मिली हैं.)
जवाहर लाल नेहरू

इमेज स्रोत, Nehru Memorial Museum and Library

इमेज कैप्शन, बढ़ती उम्र के बाद भी नेहरू महिलाओं में बेहद लोकप्रिय थे. यहां वह यहूदी महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नज़र आ रहे हैं.
जवाहर लाल नेहरू

इमेज स्रोत, Nehru Memorial Museum and Library

इमेज कैप्शन, नेहरू 17 साल तक भारत के प्रधानमंत्री रहे. इस तस्वीर में वह इंदिरा गांधी के साथ इंडोनेशिया के मशहूर सल्फर क्रेटर जावा में नज़र आ रहे हैं. (सभी तस्वीरें नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के सौजन्य से मिली हैं और कैप्शन प्रदीप के हैं.)