कश्मीर में ज़िंदगी बचाने की जंग

कश्मीर की एक तिहाई आबादी बाढ़ के कहर का सामना कर रही है. इन लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कोशिशें जारी हैं.

जम्मू कश्मीर, बाढ़ पीड़ित
इमेज कैप्शन, बाढ़ प्रभावित भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में बचाव अभियान तेज़ी से चल रहा है और भारतीय वायुसेना बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचा रही है.
जम्मू कश्मीर, बाढ़ पीड़ित
इमेज कैप्शन, भारतीय सेना के मुताबिक अब तक लगभग 20,000 से ज़्यादा लोगों को बचाया जा चुका है.
जम्मू कश्मीर, बाढ़ पीड़ित
इमेज कैप्शन, भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर लगातार बाढ़ का कहर झेल रहा है. सेना के जवानों के परिवारों को भी बाढ़ग्रस्त इलाके से निकाला जा रहा है.
जम्मू कश्मीर, बाढ़ पीड़ित
इमेज कैप्शन, बाढ़ की स्थिति अब भी गंभीर है और कश्मीर घाटी का सड़क संपर्क अब भी कटा हुआ है. सेना अलग अलग उपायों के जरिए लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.
जम्मू कश्मीर, बाढ़ पीड़ित
इमेज कैप्शन, बाढ़ से कश्मीर के पांच सौ गांव जलमग्न हो चुके हैं. मोटे तौर पर बाढ़ से करीब 40 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
जम्मू कश्मीर, बाढ़ पीड़ित
इमेज कैप्शन, पूरे कश्मीर में मोबाइल और टेलीफोन सेवा पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.
जम्मू कश्मीर, बाढ़ पीड़ित
इमेज कैप्शन, भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के बीच खाना और दवाईयां पहुंचाने का काम जारी है.
जम्मू कश्मीर, बाढ़ पीड़ित
इमेज कैप्शन, बाढ़ पीड़ितों के सामने आने वाले दिनों में संकट गहराने की आशंका भी जताई जा रही है.
जम्मू कश्मीर, बाढ़ पीड़ित
इमेज कैप्शन, इस बाढ़ से अब तक 175 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है.