मोदी की कैबिनेट की 'सेवन सिस्टर्स'

नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में सात महिला मंत्रियों को शामिल किया गया है. इनमें छह कैबिनेट रैंक की मंत्री हैं. ये पहला मौका है जब केंद्रीय मंत्रिमंडल में छह महिलाओं को कैबिनेट दर्जा मिला है.

मोदी की कैबिनेट, महिला मंत्री
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में कुल सात महिलाओं को शामिल किया है. स्मृति ईरानी को कैबिनेट रैंक का मंत्री बनाया गया है. स्मृति ईरानी भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष हैं और मोदी की करीबी मानी जाती हैं. 38 साल की ईरानी ने अमेठी में राहुल गांधी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा था. वे मोदी की कैबिनेट में सबसे कम उम्र की मंत्री हैं.
मोदी की कैबिनेट, महिला मंत्री
इमेज कैप्शन, मोदी की कैबिनेट में जिन सात महिलाओं को शामिल किया गया है, उनमें छह कैबिनेट रैंक की मंत्री हैं. मेनका गांधी पीलीभीत से चुनाव जीती हैं. वे पार्टी की वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं.
मोदी की कैबिनेट, महिला मंत्री
इमेज कैप्शन, पिछले लोकसभा में विपक्ष की नेता रही सुषमा स्वराज 1998 में वाजपेयी सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री रहीं थीं. कुछ समय के लिए 2003-04 में वे स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. पार्टी की वरिष्ठ नेता और कुशल वक्ता सुषमा स्वराज को मोदी ने अपने मंत्रालय में शामिल कर सभी को साथ लेकर चलने का संकेत दिया है.
मोदी की कैबिनेट, महिला मंत्री
इमेज कैप्शन, हरसिमरत कौर अकाली दल के कोटे से कैबिनेट मंत्री बनी हैं. वे पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हैं. 2009 से उन्होंने भटिंडा से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया था.
मोदी की कैबिनेट, महिला मंत्री
इमेज कैप्शन, अयोध्या आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली उमा भारती उत्तर प्रदेश के झांसी से निर्वाचित हुई हैं. वाजपेयी सरकार में उमा पर्यटन राज्य मंत्री, युवा एवं खेल मंत्री और कोयला मंत्री के तौर पर काम कर चुकी हैं.
मोदी की कैबिनेट, महिला मंत्री
इमेज कैप्शन, नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में एकमात्र मुस्लिम चेहरा होंगी नजमा हेपतुल्ला. नजमा 74 साल की हैं और कैबिनेट की सबसे उम्रदराज मंत्री हैं. वे 1980 से ही राज्य सभा की सदस्य रही हैं.
मोदी की कैबिनेट, महिला मंत्री
इमेज कैप्शन, निर्मला सीतारमण भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ प्रवक्ताओं में शामिल हैं. निर्मला सीतारमण को स्वतंत्र प्रभार का मंत्री बनाया गया है. वे बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के लिए काम कर चुकी हैं.