एक टापू पंजाब के बीच

पंजाब में जालंधर से सिर्फ़ 50 किलोमीटर दूर है मंड टापू. जिस पर मौजूद क़रीब 30 गांव पूरी तरह उपेक्षित हैं. ब्यास के पाट पर रहने वाले ये हज़ारों लोग एक पक्का पुल मांग रहे हैं ताकि उन्हें किश्ती के भरोसे न रहना पड़े. देखिए तस्वीरें

मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, पंजाब में कपूरथला से कुछ दूर है मंड टापू. जिस पर मौजूद क़रीब 30 गांव पूरी तरह उपेक्षित हैं. ब्यास के पाट पर रहने वाले ये हज़ारों लोग एक पक्का पुल बनवाने की मांग रहे हैं ताकि उन्हें किश्ती के भरोसे न रहना पड़े.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, 2011 में मंड टापू को सुल्तानपुर लोदी सब डिवीज़न से जोड़ने के लिए एक पॉन्टून पुल बनाया गया था, जो हर साल जून माह में हटा लिया जाता है क्योंकि बाढ़ के कारण प्रशासन इसकी देखभाल करने से इनकार कर देता है.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मंड टापू वह जगह है, जिसे मीडिया पंजाब का मिनी श्रीलंका कहता है. पंजाब में रहने वालों को भी इस इलाक़े के बारे में बहुत जानकारी नहीं है क्योंकि सरकारी वेबसाइटों पर इसका कहीं ज़िक्र नहीं मिलता.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, पॉन्टून पुल को हटाए जाने के बाद तीन से चार महीने तक मंड टापू के बाहरी दुनिया से संपर्क का एकमात्र ज़रिया ये किश्ती ही होती हैं. किश्तियां सरकार ने नहीं लगाई हैं, बल्कि गांववालों ने मुसीबतों से बचने के लिए खुद इनका इंतज़ाम किया है.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, पिछले साल बाढ़ में टापू तक पहुंचने की कोशिश कर रही कश्ती पलट गई थी और नाव में सवार नौ लोगों की मौत हो गई थी. इनमें एक बुजुर्ग भी थे.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, बाढ़ के दौरान निंदर के पिता ने ख़ुदकुशी कर ली थी. तीन दिन बाद ही निंदर की बहन की शादी थी. निंदर का दो कनाल का मकान ब्यास नदी ने लील लिया, जिसे घरवालों ने काफ़ी कर्ज़ा करके बनवाया था. अब निंदर को तरनतारन में अपने रिश्तेदारों के घर जाकर रहना पड़ रहा है.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, टापू पर एक गांव रामपुर गौरे की रहने वाली प्रीतम सिंह की बेवा जसविंदर कौर बताती हैं कि उनके पति ने भी ख़ुदकुशी की थी. उन्होंने बताया, "पानी आया और खेतों में रेता पड़ गया. राखी वाले दिन वह डूबे थे, इसी पानी में. हमारे घर तक किश्ती आ गई थी."
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, पिछले साल जब मंड इलाक़े में ब्यास का पानी ऊपर चढ़ा और बाढ़ आई, तो मंड पर खड़ी फ़सल चार से पांच फ़ीट तक पानी में डूब गई थी. इसी में कई घर भी ब्यास के पानी में समा गए.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, बाढ़ के दौरान कश्ती ही एकमात्र सहारा है. जिस पर लोग अपनी ज़रूरतों का सामान, बाइक मोटरसाइकिल और घरेलू इस्तेमाल की तमाम चीज़ें ढोते हैं.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, सवारियों को किश्ती से सीधे पानी में उतरना पड़ता है, क्योंकि इस दौरान मंड टापू के किनारों पर ज़बर्दस्त कीचड़ होती है. महिलाओं को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, पॉन्टून पुल हटने के बाद अगर किसी को बीमारी या दूसरी ज़रूरत के लिए सुल्तानपुर लोदी या कपूरथला जाना पड़ जाए तो इसके लिए उसे अपनी बाइक भी किश्ती पर ही ले जानी पड़ती है.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मंड टापू में दूध की सप्लाई के लिए दूधिए अपने वाहनों को सुबह सुबह किश्ती के सहारे लाते हैं और दूध बेचकर फिर इसी तरीक़े से वापस लौटते हैं.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, गांव वालों ने सात हज़ार रुपए माहवार पर किश्ती वाले को तैनात कर रखा है. अगर वह किसी कारण बीमार हो जाता है, तो यह मंड के 30 गांवों में रहने वाले क़रीब सात हज़ार लोगों का दुनिया से आख़िरी संपर्क भी टूट जाता है.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मंड के लोगों की शादी-ब्याह भी काफ़ी पेचीदा मामला है. इन गांवों की लड़कियों की शादी तो हो जाती है पर यहाँ के लड़कों को कोई अपनी बेटी नहीं देना चाहता. इसकी वजह है यहां के हालात.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मंड का यह इकलौता स्कूल 1975 में खुला, जो अपग्रेड करके अब एलीमेंट्री स्कूल बना दिया गया है. आधा बना हाईस्कूल भी इसके साथ ही है, जिसकी ग्रांट आ चुकी है, पर उसका कोई इस्तेमाल नहीं हुआ है.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, सांगरा गांव के रहने वाले कुलदीप सिंह ने हमें इलाक़े का दौरा कराया और फिर बोले, "बाढ़ का स्थायी हल हो सकता है लेकिन सरकार करती नहीं. तरनतारन की तरफ से 40 फीट ऊँची ज़मीन है. उनकी साइड पर अगर पत्थर लगा दें और ब्यास को मंड में नहर का रूप दे दें, तो पानी सीधा आगे चला जाएगा और हमारी फ़सल बच जाएगी."
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, गांव वालों ने सालाना बाढ़ से बचने के लिए खुद अस्थायी तौर पर बोरियों में मिट्टी भरकर लगा रखी है. इन पर तिरपाल डालकर पानी को रोकने की कोशिश भी नाकाम हो जाती है क्योंकि ब्यास के पानी का बहाव काफ़ी तेज़ होता है.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मंड टापू पर मौजूद गांव बाऊपुर जदीद के सरपंच गुरमीत सिंह ने हमसे कहा कि सरकार काफ़ी समय से झूठे वादे कर रही है, मगर पक्का पुल नहीं बनवाती. अब चुनाव हैं, तो वोटों की ख़ातिर यहां लोग आ रहे हैं.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मंड टापू पर मौजूद गांव बाऊपुर जदीद में यह मकान बख्शी सिंह का है. जब बाढ़ आई तो इसका एक बड़ा हिस्सा ढहकर पानी में बह गया. इसके बाद बख्शी सिंह ने अपना घर छोड़ दिया और तरनतारन ज़िले के गांव मुंडा में अपने रिश्तेदार के पास चले गए.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, बख्शी सिंह बताते हैं, ''यहां बरामदे थे, कमरे थे और जानवर थे. सब ढह गया और जानवर बह गए. डर बहुत लगता है. पिता जी का जो कमरा था वो भी बह गया. पुल भी नहीं था. छोटा भाई था उसकी मौत हो गई थी. तीन घंटा लग गया था पार जाते-जाते. पार होने के बाद उसकी मौत हो गई. अब यहां कोई नहीं रहता.''
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, इस मकान में रहने वाले राम सिंह का कहना है कि उन्हें भी डर है कि कहीं इस बार की बाढ़ में उनका घर न बह जाए. उन्होंने कहा, ''हमारे घर को भी खतरा बढ़ रहा है., सरकार ने हमारी कोई बात नहीं सुनी. दरिया बहुत आगे आ गया है. हमने कई बार सरकार के आगे बात रखी है.''
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मंड टापू पर मौजूद किसान गेहूं और धान की फ़सल करते हैं. मगर जब बाढ़ आती है तो उनके खेत पूरी तरह पानी में डूब जाते हैं और यह पानी तीन महीने बाद उनकी खेती को पूरी तरह तबाह कर देता है.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, एक किसान ने हमें खेतों में आई रेत की वजह से खराब हुआ गेहूं दिखाया. यह गेहूं देखकर इतना कहा जा सकता है कि इसे खाना मुश्किल होगा.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, चरमपंथ के दिनों में खालिस्तान कमांडो फ़ोर्स और बब्बर खालसा इंटरनेशनल की पनाहगाह को उखाड़ फेंकने के लिए पंजाब पुलिस महानिदेशक केपीएस गिल ने यहां अभियान चलाया था. इसमें कई नौजवानों की मौत हुई थी.
मंड, पंजाब, कपूरथला, सुल्तानपुर लोदी, क़तार के आख़िरी
इमेज कैप्शन, मंड के पास मौजूद हरीके हैडवर्क्स पर ब्यास नदी में सतलुज का पानी मिलता है और यहां से ब्यास का पानी आगे मंड तक पहुंचता है. नदी के पाटों के बीच टापू मंड है. सरकारी अधिकारी कहते हैं कि नदी के पाट पर रहने वाले ग़ैरक़ानूनी तौर पर खेती कर रहे हैं. (सभी तस्वीरें- अजय शर्मा/बीबीसी)