चुनाव 2014: सोशल मीडिया पर कार्टून कलाकारों की फ़ौज

    • Author, पारुल अग्रवाल
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

अख़बारों में पिछड़ गए कार्टून सोशल मीडिया पर कैसे लगा रहे हैं चार चांद. आम आदमी के 'सेंस ऑफ़ ह्यूमर' ने नेताओं को कर दिया है 'क्लीन बोल्ड'. पढ़िए सोशल मीडिया पर कैसे तैयार हो रही है कार्टून कलाकारों की फ़ौज.

कपिल घोलाप
इमेज कैप्शन, कपिल घोलाप पेशे से एक डिज़ायनर हैं. कार्टून को वो सरकार और व्यवस्था के खिलाफ़ आम आदमी का हथियार कहते हैं. जब भी मन तिलमिलाता है कोई नया कार्टून बनकर निकलता है.
अशोक अदेपाल
इमेज कैप्शन, आम आदमी पर प्याज़ के दामों की मार पड़ी तो सोशल मीडिया पर इस तरह के कार्टूनों की बाढ़ आ गई. ये कार्टून है गुजरात के रहने वाले अशोक अदेपाल का.
जो भी मुद्दा सुर्खियों में छाता है सोशल मीडिया पर कार्टून के रुप में नज़र आता है. ट्विटर पर प्याज़ के इस हार के ज़रिए आम लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली.
इमेज कैप्शन, जो भी मुद्दा सुर्खियों में छाता है सोशल मीडिया पर कार्टून के रुप में नज़र आता है. ट्विटर पर प्याज़ के इस हार के ज़रिए आम लोगों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली.
पवन
इमेज कैप्शन, कार्टूनिस्ट पवन का फेसबुक पन्ना पवन टून के नाम से मशहूर है. जब तक अख़बारों के लिए कार्टून बनाते रहे एक कोने भर की जगह थी. अब हज़ारों लोग हर सुबह उनके कार्टून का इंतज़ार करते हैं.
अमर किशोर
इमेज कैप्शन, अमर किशोर पेशे से साइंटिस्ट हैं लेकिन कार्टून के ज़रिए अपनी बात कहने की उन्हें बचपन से ही शौक था. भारत-पाक संबंधों पर उनकी कूची कुछ इस तरह चली.
पवन
इमेज कैप्शन, पवन के हर छोटे-बड़े कार्टून को कम से कम 200 शेयर मिलते हैं. कई लोग तो फेसबुक पर उनसे प्रभावित होकर खुद उनका कार्टून बनाकर उन्हें भेंट कर चुके हैं.
कपिल घोपाल
इमेज कैप्शन, अन्ना हज़ारे के जनांदोलन से आम लोग खूब जुड़े लेकिन कार्टून कलाकार किसी को नहीं बख़्शते. कपिल दिखा रहे हैं अन्ना हज़ारे की डूबती नाव.
आशीष मान
इमेज कैप्शन, आशीष मान एक उद्यमी हैं और कार्टून बनाना उनका पुराना शौक है. मनमोहन सरकार के खिलाफ़ भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो आम लोगों से साथ उनका सरकार के खिलाफ़ उनका गुस्सा भी कुछ इस तरह निकला.
कपिल घोपाल
इमेज कैप्शन, कपिल कहते हैं 'व्यंग्य की कोई भाषा नहीं होती. कार्टून ऐसा होना चाहिए कि बिन कहे सब समझ जाएँ'. हालांकि कपिल आमतौर पर अंग्रेज़ी में ही लिखते हैं.
अशोक अदेपाल
इमेज कैप्शन, अशोक अदेपाल हिंदी अंग्रेज़ी और गुजराती शौकिया कार्टून बनाना शुरु किया और फेसबुक पर दोस्तों से इतनी प्रशंसा मिली कि इसमें जी जान से जुट गए.
सिद्धार्थ अचाया
इमेज कैप्शन, सिद्धार्थ एक आर्किटेक्ट हैं. उनका सेंस ऑफ ह्यूमर उनके हर पोस्ट में साफ़ झलकता है. बीमारियों के मौसम में हम मच्छरों से भले परेशान हों..मच्छरों की नज़र से इंसानी दुनिया कुछ ऐसी दिखती है.
अशोक अदेपाल
इमेज कैप्शन, और ये है अशोक अदेपाल की नज़र से बीबीसी. हमने उनसे उनके कार्टून मंगाए तो साथ में उन्होंने भेजा ये तोहफ़ा.