पालकी, मैरिज सर्टीफ़ीकेट...कुत्तों की शादी ऐसी भी

2008 के भूकंप में ये घायल हो गए थे...अब ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. बाकायदा दुल्हन की पालकी भी थी और मैरिज सर्टीफ़ीकेट भी मिला..

ये हैं दुल्हन लैनलैन और दुल्हा गुआईगुआई....इन्हें कुछ लोगों ने बचाया था जब वे घायल पड़े थे. अब चीन की 'होम ऑफ़ रेस्क्यूड एनिमल्स' संस्था दोनों की शादी करवा रही है.
इमेज कैप्शन, ये हैं दुल्हन लैनलैन और दुल्हा गुआईगुआई....इन्हें कुछ लोगों ने बचाया था जब वे घायल पड़े थे. अब चीन की 'होम ऑफ़ रेस्क्यूड एनिमल्स' संस्था दोनों की शादी करवा रही है.
दुल्हान को बाकायदा सजा कर लाया गया मानो पालकी आ रही हो.
इमेज कैप्शन, दुल्हान को बाकायदा सजा कर लाया गया मानो पालकी आ रही हो.
दुल्हन का इंतज़ार कर रहा है ये दुल्हा. गुआईगुआई की मुलाक़ात अपनी दुल्हन से संस्था में ही हुई.
इमेज कैप्शन, दुल्हन का इंतज़ार कर रहा है ये दुल्हा. गुआईगुआई की मुलाक़ात अपनी दुल्हन से संस्था में ही हुई.
शाद की रस्म में दोनों को हार भी पहनाए गए. 2008 में सिचुआन में आए भूकंप में दोनों को काफी चोट आई थी लेकिन उन्हें बचा लिया गया था.
इमेज कैप्शन, शाद की रस्म में दोनों को हार भी पहनाए गए. 2008 में सिचुआन में आए भूकंप में दोनों को काफी चोट आई थी लेकिन उन्हें बचा लिया गया था.
इस शादी के लिए विधिवत मैरिज सर्टीफीकेट भी बनवाया गया है.
इमेज कैप्शन, इस शादी के लिए विधिवत मैरिज सर्टीफीकेट भी बनवाया गया है.
शादी में बंधे दुल्हा-दुल्हन
इमेज कैप्शन, शादी में बंधे दुल्हा-दुल्हन
जस्य मैरिड....कुछ ऐसा ही आभास दे रही है ये तस्वीर
इमेज कैप्शन, जस्य मैरिड....कुछ ऐसा ही आभास दे रही है ये तस्वीर