मुंबई में गिरी इमारत, छह मरे

मुंबई के डॉकयॉर्ड रोड इलाक़े में एक बहुमंज़िला इमारत के गिरने से छह व्यक्तियों की मौत हो गई है और 13 अन्य घायल हो गए, जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. बचाव कार्य जारी है.

मुंबई में गिरी इमारत
इमेज कैप्शन, मुंबई के डॉकयॉर्ड इलाके में एक चार मंज़िला इमारत गिरने से छह लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हो गए हैं. (तस्वीर- मधु पाल)
मुंबई में गिरी इमारत
इमेज कैप्शन, हादसे में फँसे हुए लोगों को बाहर निकालने का कार्य जारी है. (तस्वीर- अश्विन अघोर)
मुंबई में गिरी इमारत
इमेज कैप्शन, घटना स्थल पर बचाव कार्य में संलग्न राहत दल के कर्मचारी. (तस्वीर- अश्विन अघोर)
मुंबई में गिरी इमारत
इमेज कैप्शन, दमकल विभाग के अनुसार कुल बारह गाड़ियाँ बचाव कार्य में लगी हुई हैं. (तस्वीर- मधु पाल)
मुंबई में गिरी इमारत
इमेज कैप्शन, बचाव दर के कर्मचारी इमारत के मलबे में जाकर लोगों को बचाने का प्रयास करते हुए. (तस्वीर- अश्विन अघोर)
मुंबई में गिरी इमारत
इमेज कैप्शन, घटनास्थल पर भारी तादाद में जमा लोग. (तस्वीर- मधु पाल)
मुंबई में गिरी इमारत
इमेज कैप्शन, घायलों को इलाज के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (तस्वीर- मधु पाल)
मुंबई में गिरी इमारत
इमेज कैप्शन, बीएमसी कॉलोनी स्थित यह इमारत क़रीब 60 साल पुरानी थी. (तस्वीर- मधु पाल)