अमरनाथ यात्रा पर निकले शिव भक्त

अमरनाथ यात्रा आज से शुरु हो रही है. जिसमें देश भर के श्रद्धालु अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन को जम्मू कश्मीर पहुंच रहे हैं.

अमरनाथ यात्रा
इमेज कैप्शन, आज से श्रीनगर स्थित अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन शुरु हो रहे हैं. श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य जांच के बाद यात्रा की अनुमति दी जाती है. तस्वीर में भक्त जांच के लिए कतार में खड़े हैं.
अमरनाथ यात्रा
इमेज कैप्शन, हर साल भारी संख्या में लोग सृजन और विनाश के प्रतीक माने जाने वाले भगवान शिव की पवित्र गुफा के दर्शन करने आते हैं. तस्वीर में शिव भक्त सींग से बनी चिलम पीते हुए.
अमरनाथ यात्रा
इमेज कैप्शन, अमरनाथ यात्रा साल में एक बार होती है. इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से लोग बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. चिकित्सकों के सहायक लोगों की जांच में सहयोग दे रहे हैं.
अमरनाथ यात्रा
इमेज कैप्शन, उत्तराखंड की त्रासदी और आतंकवादी हमलों की धमकी के बावजूद बाबा बर्फानी के भक्तों के हौसले बुलंद हैं.
अमरनाथ यात्रा
इमेज कैप्शन, अमरनाथ यात्रा के दौरान शिव भक्तों की बहुरंगी छटा लोगों को बरबस अपनी ओर आकर्षित करती है.
अमरनाथ यात्रा
इमेज कैप्शन, अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वाले युवा साधुओं में भी भारी उत्साह है. तमाम चुनौतियों को दरकिनार कर वे अमरनाथ यात्रा में शामिल होते हैं.