फ़ाइनल में फ़ैन्स का धमाल

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिघम में खेला जा रहा है. इस मैच को देखने दुनियाभर से भारतीय प्रशंसक पहुंचे हैं.

रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफ़ी का फ़ायनल मुकाबला शुरू होने से पहले ही बारिश ने मैच का मज़ा किरकिरा कर दिया. भारतीय टीम के प्रशंसकों ने कुछ इस तरह बारिश रुकने की दुआएं मांगीं (फ़ोटो: पीए)
इमेज कैप्शन, रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफ़ी का फ़ायनल मुकाबला शुरू होने से पहले ही बारिश ने मैच का मज़ा किरकिरा कर दिया. भारतीय टीम के प्रशंसकों ने कुछ इस तरह बारिश रुकने की दुआएं मांगीं (फ़ोटो: पीए)
चैंपियंस ट्रॉफ़ी को मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है और इसमें भारतीय टीम की दावेदारी हमेशा से मज़बूत रही है. भारतीय प्रशंसक ये जताना नहीं भूले कि प्रिंस विलियम के पूर्वजों का भी भारत से रिश्ता रहा है. (फ़ोटो: एएफ़पी)
इमेज कैप्शन, चैंपियंस ट्रॉफ़ी को मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है और इसमें भारतीय टीम की दावेदारी हमेशा से मज़बूत रही है. भारतीय प्रशंसक ये जताना नहीं भूले कि प्रिंस विलियम के पूर्वजों का भी भारत से रिश्ता रहा है. (फ़ोटो: एएफ़पी)
सर्दी के बावजूद प्रशंसक भारतीय झंडे में सजे-धजे स्टेडियम पहुंचे. बर्मिंघम में स्टेडियम पहुंचे दर्शकों को उम्मीद थी कि जल्द ही उन्हें मैच का रोमांच देखने को मिलेगा. (फ़ोटो: रॉयटर्स)
इमेज कैप्शन, सर्दी के बावजूद प्रशंसक भारतीय झंडे में सजे-धजे स्टेडियम पहुंचे. बर्मिंघम में स्टेडियम पहुंचे दर्शकों को उम्मीद थी कि जल्द ही उन्हें मैच का रोमांच देखने को मिलेगा. (फ़ोटो: रॉयटर्स)
इंग्लैंड में बर्मिंघम के एजबेस्टन में हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ायनल मैच में भारतीय टीम के कुछ प्रशंसक अलग ही गेटअप में नज़र आए. (फ़ोटो: पीए)
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड में बर्मिंघम के एजबेस्टन में हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ायनल मैच में भारतीय टीम के कुछ प्रशंसक अलग ही गेटअप में नज़र आए. (फ़ोटो: पीए)
बर्मिंघम में हुई बारिश ने मैच देखने आए दर्शकों को अपने छातों में सिमटने को मजबूर कर दिया. बारिश की वजह से अगर मैच नहीं हो पाया तो ट्रॉफ़ी दोनों टीमों को संयुक्त रूप से दे दी जाएगी. (फ़ोटो: पीए)
इमेज कैप्शन, बर्मिंघम में हुई बारिश ने मैच देखने आए दर्शकों को अपने छातों में सिमटने को मजबूर कर दिया. बारिश की वजह से अगर मैच नहीं हो पाया तो ट्रॉफ़ी दोनों टीमों को संयुक्त रूप से दे दी जाएगी. (फ़ोटो: पीए)
भारतीय टीम के हौसला अफ़ज़ाई के लिए इंग्लैंड में रहने वाले सिख समुदाय के लोग भी बड़ी तादाद में बर्मिंघम पहुंचे. (फ़ोटो: एएफ़पी)
इमेज कैप्शन, भारतीय टीम के हौसला अफ़ज़ाई के लिए इंग्लैंड में रहने वाले सिख समुदाय के लोग भी बड़ी तादाद में बर्मिंघम पहुंचे. (फ़ोटो: एएफ़पी)
बारिश बर्मिंघम में दर्शकों के उत्साह पर पानी नहीं फेर पाई. तस्वीर गवाह है कि छाते लगाकर भी लोग मैच का आनंद लेने के लिए मौजूद थे. (फ़ोटो: एएफ़पी)
इमेज कैप्शन, बारिश बर्मिंघम में दर्शकों के उत्साह पर पानी नहीं फेर पाई. तस्वीर गवाह है कि छाते लगाकर भी लोग मैच का आनंद लेने के लिए मौजूद थे. (फ़ोटो: एएफ़पी)