सिंघु बॉर्डर को किसानों ने अपने गांव, खेत में ऐसे बदला

वीडियो कैप्शन, सिंघु बॉर्डर को किसानों ने अपने गांव, खेत में ऐसे बदला

बाज़ार, क्लीनिक, जनरल स्टोर, टेलर की दुकान, लॉन्ड्री, बकरियां, घोड़े, खेतों की सब्जियां, पशु और भी बहुत कुछ...

ये तमाम चीज़ें आपको पंजाब के किसी गांव की याद दिला रही होंगी लेकिन यह नज़ारा है दिल्ली और हरियाणा के बीच मौजूद सिंघु बॉर्डर का. जी हां, ये वही सिंघु बॉर्डर है जहां बीते एक साल से किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते किसानों के विरोध को देखते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया.

लेकिन किसानों का कहना है कि सिंघु बॉर्डर पर उनका विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कृषि कानून संसद से पूरी तरह वापस नहीं ले लिए जाते.

वीडियो: नीलेश धोत्रे और देवेश सिंह

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)