अंफन साइक्लोन के कारण भारी बारिश, देखिए ये आठ तस्वीरें

पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा बांग्लादेश के कुछ इलाकों में सुपर साइक्लोन अंफन के पहुंचने से पहले भारी बारिश हुई है.

अंफन तूफ़ान

इमेज स्रोत, Debajyoti Chakraborty/NurPhoto via Getty Images

इमेज कैप्शन, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के अलावा बांग्लादेश के कुछ इलाक़ों में सुपर साइक्लोन अंफन के पहुंचने से पहले भारी बारिश हुई है. राहत कार्यों में लगी टीमें बड़ी संख्या में लोगों को तटीय इलाकों से दूर ऊंची जगहों पर पहुंचा रही हैं. (तस्वीर में कोलकाता शहर का आसमान)
अंफन तूफ़ान

इमेज स्रोत, Samir Jana/Hindustan Times via Getty Images

इमेज कैप्शन, हालांकि कोविड-19 की महामारी के कारण बचाव अभियान में मुश्किलें पेश आ रही हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के हवाले से बताया है कि तटीय इलाकों से 20 लाख लोगों को हटाये जाने का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. (तस्वीर में हावड़ा ब्रिज)
अंफन तूफ़ान

इमेज स्रोत, REUTERS/Rupak De Chowdhuri

इमेज कैप्शन, भारत के मौसम विभाग का कहना है कि अंफन तूफ़ान के कमज़ोर होकर ख़तरनाक़ चक्रवातीय तूफ़ान में बदलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक़ बुधवार दोपहर तक अंफन तूफ़ान बांग्लादेश या पश्चिम बंगाल के तट के पास पहुंच जाएगा.
अंफन तूफ़ान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, भारत के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में मौजूदा आश्रय स्थलों का इस्तेमाल क्वारंटीन सेंटर्स के तौर पर किया जा रहा है और इस वजह से तटीय इलाकों से हटाये जाने वाले लोगों को ठहराने में दिक्कत हो रही है. (तस्वीर में ओडिशा के भद्रक ज़िले की एक सड़क)
अंफन तूफ़ान

इमेज स्रोत, MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, हालांकि सरकारी इमारतों और अन्य जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए लोगों को ठहराया जा रहा है. गांव वालों को मास्क और दूसरी ज़रूरी चीज़ें भी मुहैया कराई जा रही हैं. (तस्वीर में बांग्लादेश के तीसरे सबसे बड़े शहर खुलना का एक किनारा)
अंफन तूफ़ान

इमेज स्रोत, EPA/PIYAL ADHIKARY

इमेज कैप्शन, दूसरी तरफ़ पश्चिम बंगाल की पुलिस का कहना है कि लोग शेल्टर होम नहीं जाना चाह रहे हैं क्योंकि उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित होने का डर सता रहा है और वे अपने पालतू पशु छोड़कर भी नहीं जाना चाह रहे हैं. माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल अंफन से सबसे ज़्यादा प्रभावित हो सकता है. (तस्वीर में बंगाल की खाड़ी से लगे बालीखली गांव के एक शेल्टर होम में ठहरे लोग)
अंफन तूफ़ान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमें लगभग जबरन ही लोगों को उनके घरों से निकालना पड़ा. उन्हें मास्क पहनने के लिए कहा गया है और फिर सरकारी इमारतों में पहुंचा दिया गया." (तस्वीर में ओडिशा के पाराद्वीप से लगा सागर तट)
अंफन तूफ़ान

इमेज स्रोत, MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, रेलवे ने भी तूफान से प्रभावित इलाकों से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का रूट बदल दिया है. पूर्वी भारत के इन राज्यों में लॉकडाउन की वजह से बेरोज़गार हुए हज़ारों प्रवासी मज़दूर वापस लौट रहे थे.