मानसी जोशी: पैर खोया पर हिम्मत नहीं
ये हैं वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली मानसी जोशी.
मानसी ने BWF पैरा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.
गोल्ड जीतने के बाद मानसी ने कहा, “मेरी कड़ी मेहनत सफल हुई.”
2011 में हुए सड़क हादसे में मानसी ने अपना बायां पैर खो दिया था. लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और खेलना जारी रखा.
30 साल की मानसी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की है.
9 साल की उम्र से ही वो बैडमिंटन खेल रही हैं.
स्विट्ज़रलैंड में पीवी सिंधु के साथ मानसी ने भी इतिहास रचा था.
गोल्ड मेडल जीतने पर मानसी को देश भर से मिल रही है बधाई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


