सुषमा स्वराज का सफ़र, तस्वीरों में

सुषमा स्वराज को भारतीय संसद की प्रखर आवाज़ों में हमेशा गिना जाएगा.

सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुषमा स्वराज का जन्म 14 फ़रवरी 1952 को हरियाणा के अंबाला कैंट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हरदेव शर्मा के घर में हुआ था.
सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय राजनीति में सुषमा स्वराज ने पहला क़दम हरियाणा से रखा था. 1977 में वो पहली बार न सिर्फ़ विधायक बनीं बल्कि चौधरी देवी लाल सरकार में मंत्री भी बनीं.
सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, क़ानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद 1973 में सुषमा ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी वकालत की प्रैक्टिस शुरू की.
सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 80 के दशक में भारतीय जनता पार्टी के गठन पर सुषमा बीजेपी में शामिल हो गईं.
सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुषमा स्वराज अक्टूबर 1998 से दिसंबर 1998 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रहीं.
सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुषमा स्वराज को बीजेपी में हमेशा से लालकृष्ण आडवाणी का करीबी नेता माना जाता रहा है.
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ सुषमा स्वराज, 1998 की तस्वीर.
सुषमा स्वराज, प्रमोद महाजन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रमोद महाजन के साथ सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुषमा स्वराज बेहद मिलनसार नेता मानी जाती रहीं.
सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुषमा स्वराज को संसद में बेहद प्रभावी भाषणों के लिए भी लोकप्रियता मिली.
सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुषमा स्वराज के बारे में यह भी कहा जाता रहा कि उनके नरेंद्र मोदी से सहज संबंध नहीं रहे हैं. हालांकि वो मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में पांच साल तक विदेश मंत्री रहीं.
सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुषमा स्वराज में आम लोगों से कनेक्ट करने का अपना अंदाज़ भी था.
सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुषमा स्वराज परंपरागत त्योहार और पर्व मनाने में भी ख़ूब दिलचस्पी लिया करती थीं.
सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुषमा स्वराज पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए भी जानी जाती रहीं.
सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सुषमा स्वराज भाजपा में रहते हुए भी दूसरे दलों के नेताओं से आत्मीय संबंधों के लिए भी जानी गईं. संसद के गलियारों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में विपक्षी नेताओं के साथ भी उनकी गर्मजोशी साफ़ झलकती थी.
सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, वाजपेयी की केंद्रीय मंत्रिमंडल में वो सूचना प्रसारण मंत्री बनाई गईं. बाद में उन्हें स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और संसदीय मामलों का मंत्री बनाया गया.
सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2009 में जब सुषमा स्वराज मध्य प्रदेश के विदिशा से लोकसभा पहुंची तो अपने राजनीतिक गुरु लाल कृष्ण आडवाणी की जगह 15वीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाई गयीं. 2014 तक वो इसी पद पर आसीन रहीं.