तस्वीरें: भारत के कई इलाक़ों में बाढ़ का कहर

महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार, असम और जम्मू-कश्मीर में बारिश से ज़िंदगी तबाह गई है.

मुंबई बारिश

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, भारी बारिश से मुंबई में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. घरों में पानी घुस गया है और सड़कों पर यातायात प्रभावित है.
मुंबई बारिश

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, शनिवार को बदलापुर और वांगणी के बीच ट्रैक पर जलभराव के कारण मुंबई-कोल्हापुर महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रैक पर ही फंस गई थी. यहां उल्हास नदी में बाढ़ आने के कारण नदी का पानी आसपास के इलाक़ों में भर गया जिसमें ट्रैक भी डूब गए.
मुंबई बारिश

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, क़रीब 12 घंटे से पानी के बीच फंसी ट्रेन से यात्रियों को बचाने का काम पूरे दिनभर चला. हालांकि, सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया है. सेंट्रल रेलवे के चीफ़ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (सीपीआरओ) सुनील उदासी ने बताया कि इस ट्रेन में सवार सभी 1050 यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
मुंबई बारिश

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, बदलापुर में उल्हास नदी के ख़तरे के निशान से ऊपर जाने के कराण हर जगह पानी भर गया है. रमेशवाड़ी, बेलवली, शनि नगर, वालीवली और पुणे में सानेवाड़ी, हेंद्रेपाड़ा इलाक़े में दो तीन फिट तक पानी भर गया है.
राजस्थान बारिश

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, राजस्थान में भी लोगों का बारिश से बुरा हाल है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ राज्य में बारिश के चलते हुए दुर्घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है. ये हादसे सीकर, जयपुर और झुनझुनू ज़िले में हुए हैं.
राजस्थान बारिश

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, बीकानेर में भारी बारिश की आशंका के चलते बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल की छुट्टियां कर दी गई हैं.
राजस्थान बारिश

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, जयपुर में बस्सी इलाक़े में बहुत ज़्यादा भारी बारिश हुई. चुरु में भारी बारिश के चलते सड़कों, दुकानों और रिहाइशी इलाक़ों में पानी भर गया है. लोग घरों से पानी निकाल रहे हैं.
असम बाढ़

इमेज स्रोत, EPA/STR

इमेज कैप्शन, असम और बिहार में कई दिनों से हो रही बारिश के कारण आई बाढ़ से लोग बुरे हाल में हैं. दोनों राज्यों में शुक्रवार तक 207 लोगों की जान चली गई. पीटीआई के अनुसार असम में 80 लोगों की मौत हो गई.
बिहार बाढ़

इमेज स्रोत, AFP/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, इन राज्यों में सैकड़ों लोग बेघर हो चुके हैं और अब भी बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है. असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक़ 17 बाढ़ प्रभावित जिलों में हालात नहीं बदले हैं.
जम्मू-कश्मीर बारिश

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर में बारिश के कारण अमरनाथ यात्रा भी बाधित हो गई है. अभी तक 3,124 तीर्थयात्री ही दर्शन कर पाए हैं. यहां अब तक 33 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है.