आंध्र प्रदेश में विस्थापन होगा चुनावी मुद्दा?
11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग होनी है और आंध्र प्रदेश की सभी लोक सभा सीटों के लिए इस दिन वोट डाले जाएंगे. प्रदेश में विस्थापन एक बड़ा मुद्दा है. राज्य की एक बड़ी आबादी बेहद ग़रीब है जो रोज़ी रोटी कमाने भारत के दूसरे राज्यों में और दूसरे देशों में भी जाती है. 2016-17 के आर्थिक सर्वे के मुताबिक़ अकेले उत्तरी आंध प्रदेश से 22 लाख लोग आजीविका के लिए दूसरी जगहों पर जाते हैं. बीबीसी संवाददाता दीप्ति बाथिनी की रिपोर्ट