अप्सरा रेड्डी- महिला कांग्रेस में महासचिव नियुक्त होने वाली पहली ट्रांसजेंडर

कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने अप्सरा रेड्डी को ऑल इंडिया महिला कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है. वह ऐसी पहली ट्रांसजेंडर हैं जो महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव बनी हैं.

अप्सरा की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी लेकिन पढ़ाई में अच्छी होने के कारण उन्हें स्कॉलरशिप मिली जिससे वे ऑस्ट्रेलिया और लंदन में पढ़ी.

वे पत्रकार भी रह चुकी है. पत्रकारिता छोड़ने के बाद अप्सरा एआईएडीएमके की प्रवक्ता भी रहीं लेकिन तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की मृत्यु के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी. वह एक समय बीजेपी में भी शामिल हुईं लेकिन कुछ समय के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी.

स्टोरी- मीना कोटवाल, वीडियो शूट- मनीष/देवाशीष, वीडियो एडिट- काशिफ़ सिद्दीकी

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)