तस्वीरों में देखें, 400 से ज़्यादा जानवरों के साथ रहने वाला शख़्स

सप्ताहभर के ख़ास घटनाक्रमों को देखते हुए हमने आपके लिए कुछ ख़ास तस्वीरें चुनी हैं.

सप्ताह की चुनिंदा तस्वीरें

इमेज स्रोत, STEPHANE MAHE/ REUTERS

इमेज कैप्शन, फ्रांस का ये एक शख़्स 400 से ज़्यादा सरीसृपों के साथ रहता है. फिलिप्पे गिलेट अपने घड़ियाल अली को मांस खिलाते हुए.
सप्ताह की चुनिंदा तस्वीरें

इमेज स्रोत, KIRSTY O'CONNOR/ PA

इमेज कैप्शन, लंदन में बैले डांस की प्रैक्टिस करती एक युवती.
सप्ताह की चुनिंदा तस्वीरें

इमेज स्रोत, HANNAH MCKAY/ REUTERS

इमेज कैप्शन, लंदन फ़ैशन वीक में रैंप पर जाने का इंतज़ार करती मॉडल मैडलीन स्टुअर्ट. मैडलीन को डाउन सिंड्रोम है.
सप्ताह की चुनिंदा तस्वीरें

इमेज स्रोत, MATTHIAS OESTERLE/ SHUTTERSTOCK

इमेज कैप्शन, स्पेन में सांता टेक्ला फ़ेस्टिवल में आतिशबाज़ी के दौरान मस्ती से झूमते लोगों का एक समूह.
सप्ताह की चुनिंदा तस्वीरें

इमेज स्रोत, ALEKSANDAR PLAVEVSKI/ EPA

इमेज कैप्शन, चीन में द म्यूज़ियम ऑफ़ हार्स कल्चर में एक-दूसरे से मुख़ातिब दो घोड़े. इस म्यूज़ियम में 30 से ज़्यादा देशों के 47 ब्रीड के घोड़े हैं. इस म्यूज़ियम का नाम गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है.
सप्ताह की चुनिंदा तस्वीरें

इमेज स्रोत, NIC BOTHMA/ EPA

इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ़्रीका के केप-टाउन में टग-ऑफ़-वॉर के दौरान नीदरलैंड की टीम.
सप्ताह की चुनिंदा तस्वीरें

इमेज स्रोत, Image copyrightPYONGYANG PRESS CORPS / EPA

इमेज कैप्शन, प्योंगयांग में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता की मुलाक़ात के दौरान एक समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार.
सप्ताह की चुनिंदा तस्वीरें

इमेज स्रोत, DAVID GUZMAN/ EPA

इमेज कैप्शन, अकापुल्को में कोकीन, मारीजुआना और साइकोएक्टिव पिल्स को नष्ट करने के बाद वहां से लौटती मैक्सिकन मरीन.
सप्ताह की चुनिंदा तस्वीरें

इमेज स्रोत, FRANCIS MASCARENHAS/ REUTERS

इमेज कैप्शन, भारत के मुंबई शहर में ट्रांसजेंडर समुदाय को वित्तीय सहायता मुहैया कराने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैक-स्टेज अपनी परफॉर्मेंस का इंतज़ार करती एक महिला.