मणिपुर में छात्रों के ख़िलाफ़ क्यों हुआ कमांडो ऑपरेशन?
मणिपुर में गुरुवार की रात यूनिवर्सिटी परिसर में पुलिस ने आधी रात के बाद एक कमांडो ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस और रबड़ की गोलियों का इस्तेमाल किया गया.
इस कमांडो ऑपरेशन का सामना करने वाले छात्रों ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि जब कमांडो हॉस्टल में घुसे तो ज्यादातर छात्र सो रहे थे और कुछ इम्तिहान की तैयारी के लिए पढ़ाई में मशग़ूल थे.
हालांकि इस मामले में आईजी काईलुंग ने कहा है कि छापे के दौरान कुछ शिक्षकों और छात्र संघ के कुछ नेताओं को पकड़ा गया है और ये लोग नए कुलपति के साथ ज़बरदस्ती करने और उन्हें बंद करने के काम में शामिल थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)