प्लास्टिक का जाल: कितना बड़ा जंजाल

इस्तेमाल के बाद फेंकी गई प्लास्टिक दुनियाभर के समुद्रों और नदियों में रहने वाले जीवों के लिए ये बहुत बड़ा खतरा है. नेशनल जिओग्राफिकल मैगज़ीन ने अपने जून के एडिशन में इस वैश्विक समस्या को ज़बरदस्त तस्वीरों के ज़रिए पेश किया.