स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने पहुंचा ट्रूडो परिवार

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, अपनी पत्नी सोफ़ी ट्रूडो और तीन बच्चों (ज़ेवियर, एला ग्रेस और हेड्रियन) के साथ बुधवार को स्वर्ण मंदिर दर्शन करने पहुंचे.

कनाडा के प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, NARINDER NANU/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी पत्नी सोफ़ी ट्रूडो और तीन बच्चों (ज़ेवियर, एला ग्रेस और हेड्रियन) के साथ बुधवार को स्वर्ण मंदिर दर्शन करने पहुंचे. जस्टिन अपने परिवार संग बीते शनिवार से भारत के सात दिवसीय दौरे पर हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, NARINDER NANU/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, स्वर्ण मंदिर में मत्था टेककर ट्रूडो परिवार ने गुरुद्वारे में सेवा भी की.
कनाडा के प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, NARINDER NANU/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, कनाडा के प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए अमृतसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे.
कनाडा के प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, इससे पहले मंगलवार को जस्टिन ट्रूडो ने मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान से मुलाकात की. ट्विटर पर शाहरुख़ के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "हमने आज बॉलीवुड और कनाडा के फिल्म जगत के बीच मजबूत संबंधों और को-प्रोडक्शन संभावनाओं का जश्न मनाया. और इसमें शाहरुख़ खान से ज्यादा बेहतर मददगार कौन हो सकता है. मिलकर काफी खुशी हुई."
कनाडा के प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, INDRANIL MUKHERJEE/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, इस दौरान जस्टिन समेत उनका पूरा परिवार खूबसूरत भारतीय परिधानों में सजा दिखा. जस्टिन ने सुनहरे रंग की शेरवानी तो उनकी पत्नी ने क्रीम कलर की साड़ी पहन रखी थी.
कनाडा के प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, Twitter/Justin Trudeau

इमेज कैप्शन, शाहरुख़ खान के अलावा जस्टिन ने मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर ख़ान से भी गुफ्तगू की.
कनाडा के प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, PUNIT PARANJPE/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, जस्टिन की पत्नी सोफ़ी ट्रूडो ने मंगलवार को मुंबई के सोफिया कॉलेज ऑफ वूमन में छात्राओं से बातचीत की.
कनाडा के प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सोफिया कॉलेज ऑफ वूमन में इंटरैक्टिव सेशन के दौरान उन्होंने छात्राओं से कई मुद्दों पर चर्चा की.
कनाडा के प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, Twitter/Justin Trudeau

इमेज कैप्शन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कनाडा के प्रधानमंत्री से निवेश और आर्थिक विकास को लेकर चर्चा की. इस दौरान जस्टिन ट्रूडो ने दोनों देशों के आपसी संबंधों को और मज़बूत बनाने पर प्रतिबद्धता जताई.