देखिए हिटलर से लेकर होल्कर तक की 'गाड़ियां'

पटना निवासी आसिफ़ वसी के पास पुराने ज़माने की कारों के अलावा साइकिल और बाइक के भी कई मॉडल हैं. पटना से मनीष शांडिल्य कारों के इस कलेक्शन के बारे में बता रहे हैं.

बिहार के पटना निवासी आसिफ वसी ने हिटलर की कार

इमेज स्रोत, MaNISH SHANDILYA/BBC

इमेज कैप्शन, बिहार के पटना निवासी आसिफ़ वसी के पास हिटलर की मर्सिडीज़ बेंज कार का मॉडल है.
अमरीकी राष्ट्रपतियों की अलग-अलग कारों का डायकॉस्ट मॉडल

इमेज स्रोत, Manish shandilya/bbc

इमेज कैप्शन, ये हैं 1938 के बाद अमरीकी राष्ट्रपतियों की अलग-अलग कारों के डाईकास्ट मॉडल. डाईकास्ट मॉडल यानी किसी चीज का ऐसा मॉडल जो दिखता तो है खिलौने जैसा मगर यह महज़ खिलौना नहीं होता. ये मॉडल असल चीज़ के छोटे रूप होते हैं और उसकी बारीक जानकारियां संजोए रहते हैं.
1820 में बनी पहली साइकिल का मॉडल.

इमेज स्रोत, Manish shandilya/bbc

इमेज कैप्शन, 1820 में बनी पहली साइकिल का मॉडल. आसिफ़ के पास अलग-अलग समय में बदलती साइकिलों के मॉडल हैं. इन मॉडल को देखने के बाद साइकिलों में आए बदलाव की कहानी आसानी से समझी जा सकती है.
दुनिया की पहली चार पहिया गाड़ी.

इमेज स्रोत, Manish shandilya/bbc

इमेज कैप्शन, दुनिया की पहली चार पहिया गाड़ी.
धूम फिल्म में इस्तेमाल की गई बाइक का मॉडल

इमेज स्रोत, Manish shandilya/bbc

इमेज कैप्शन, आसिफ़ के कलेक्शन की बात करें तो बाइक्स में इनके पास बीएमडब्लू, हार्ले डेविडसन, डुकाटी औऱ होंडा के मॉडल्स हैं. उनके पास बीएमडब्लू का वह मॉडल भी है जिसका इस्तेमाल आमिर ख़ान ने 'धूम' सिरीज़ की एक फ़िल्म में किया था.
1936 का मर्सिडीज कंपनी का वो मॉडल जिसे कंपनी ने खास तौर पर होल्कर के महाराजा के लिए बनाया था.

इमेज स्रोत, Manish shandilya/bbc

इमेज कैप्शन, 1936 का मर्सिडीज कंपनी का वो मॉडल जिसे कंपनी ने खास तौर पर इंदौर के महाराजा यशवंत राव होल्कर के लिए बनाया था.
आसिफ

इमेज स्रोत, Manish shandilya/bbc

इमेज कैप्शन, आसिफ़ ने अपने कलेक्शन के लिए तमाम जानकारियां इंटरनेट से जुटाई. 50 वर्षीय आसिफ़ के पास लगभग 800 ऐसे मॉडल्स हैं जिनमें से लगभग 500 कारों के मॉडल कारों और 300 साइकिल और बाइक्स के मॉडल हैं.