किसने ली थी नेहरू की ये तस्वीर?

इस चर्चित तस्वीर के पीछे फ़ोटोग्राफ़र के कैमरे से निकली कुछ और तस्वीरों पर नज़र

Mahatma Gandhi, Khan Abdul Ghaffar Khan and Sushila nayar

इमेज स्रोत, HV Archive/ The Alkazi Collection of Photography

इमेज कैप्शन, महात्मा गांधी के साथ ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान और गांधी की व्यक्तिगत चिकित्सक सुशीला नायर. 1947 में कांग्रेस कमेटी की बैठक के लिए ये पहुंचे थे जहां भारत के विभाजन का फ़ैसला हुआ था. ये सारी तस्वीरें विख्यात महिला फ़ोटोग्राफ़र होमी व्यारावाला ने खींची हैं.
Vijay Chowk

इमेज स्रोत, HV Archive/ The Alkazi Collection of Photography

इमेज कैप्शन, टोलॉर्ड माउंटबेटन ने 15 अगस्त 1947 को भारत के गवर्नर जनरल पद की शपथ ली. उस दौरान बग्गी की राष्ट्रपति भवन से संसद भवन तक की औपचारिक यात्रा हुई. यह तस्वीर विजय चौक पर ली गई थी.
गणतंत्र दिवस परेड

इमेज स्रोत, HV Archive/ The Alkazi Collection of Photography

इमेज कैप्शन, दिल्ली में 26 जनवरी 1950 को पहली गणतंत्र दिवस परेड. नेशनल स्टेडियम जहां स्थित है यह परेड उस समय वहां हुई थी और पीछे की ओर पुराना क़िला. बिना सुरक्षा व्यवस्था के डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने सलामी ली थी.
फ़ैशन शो में क्वीन एलिज़ाबेथ

इमेज स्रोत, HV Archive/ The Alkazi Collection of Photography

इमेज कैप्शन, क्वीन एलिज़ाबेथ द्वितीय एक फ़ैशन शो के दौरान. 1961 में दिल्ली में यह शो सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज़ में राजनयिकों की पत्नी ने आयोजित किया था.
लोमड़ी का शिकार

इमेज स्रोत, HV Archive/ The Alkazi Collection of Photography

इमेज कैप्शन, 1940 की शुरुआत में दिल्ली में कर्नल साहनी के नेतृत्व में लोमड़ियों का शिकार किया गया था.
नर्सें

इमेज स्रोत, HV Archive/ The Alkazi Collection of Photography

इमेज कैप्शन, 1940 में ही बॉम्बे में प्रशिक्षु नर्सें.
जेजे स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के छात्र

इमेज स्रोत, HV Archive/ The Alkazi Collection of Photography

इमेज कैप्शन, 1930 के आख़िर में बॉम्बे में जेजे स्कूल ऑफ़ आर्ट्स के छात्र.
जवाहरलाल नेहरू और श्रीमती सिमोन

इमेज स्रोत, HV Archive/ The Alkazi Collection of Photography

इमेज कैप्शन, भारत में पहली ब्रिटिश ऑवरसीज़ एयरवेज़ कॉर्पोरेशन की हवाई उड़ान में जवाहरलाल नेहरू ब्रिटेन के उप-उच्चायुक्त की पत्नी श्रीमती सिमोन की सिगरेट जलाते हुए.
जवाहरलाल नेहरू और विजयलक्ष्मी पंडित

इमेज स्रोत, HV Archive/ The Alkazi Collection of Photography

इमेज कैप्शन, दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू अपनी बहन विजयलक्ष्मी पंडित से मिलते हुए. मॉस्को में राजदूत पद की समाप्ति के बाद वह भारत लौटी थीं.
होमी अपने कैमरे के साथ

इमेज स्रोत, HV Archive/ The Alkazi Collection of Photography

इमेज कैप्शन, होमी अपने स्पीड ग्राफ़िक कैमरा के साथ. होमी व्यारावाला का जन्म 9 दिसंबर 1913 को हुआ था और हाल में उनकी 104वीं जयंती थी.