गुरमीत समर्थकों ने जलाई गाड़ियां, चलाए पत्थर

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण मामले में दोषी पाए जाने के बाद भड़की हिंसा में 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

पंचकुला में हिंसा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में दोषी क़रार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा में कुल 29 लोगों की मौत हो गई है.
पंचकुला में हिंसा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 28 लोगों की मौत पंचकुला में और एक मौत सिरसा में हुई है, जहां गुरमीत राम रहीम का आश्रम है.
पंचकुला में हिंसा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हरियाणा पुलिस के डीजीपी ने कहा है कि छह लोगों की मौत गोली लगने से हुई है
पंचकुला में हिंसा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, वाहनों को आग के हवाले किया और पत्थरबाज़ी की. मीडिया के वाहनों को ख़ास तौर से निशाना बनाया गया. कुछ पत्रकार घायल भी हुए हैं.
पंचकूला में हिंसा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, संगरूर में पुलिस ने चार लोगों को पेट्रोल बम के साथ गिरफ्तार किया है. पंचकुला में कुछ सरकारी इमारतों में भी आग लगा दी गई है.
पंचकुला में हिंसा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, फिलहाल पंचकुला में कर्फ़्यू लगा दिया गया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हालात का जायज़ा लेने पहुंचे. सिरसा में सेना को तैनात किया गया है.
पंचकुला में हिंसा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, हरियाणा के पुलिस महानिदेशक के मुताबिक, प्रदेश में 2500 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पंचकुला के कमिश्नर अब हालात को 'शांतिपूर्ण' बता रहे हैं.
आनंद विहार में जलाई गई ट्रेन

इमेज स्रोत, RAJAT GUPTA/EPA

इमेज कैप्शन, पंचकुला से शुरू हुई हिंसा देश की राजधानी दिल्ली तक भी पहुंची. दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़ी रीवा एक्सप्रेस में आग लगा दी गई. इसका शक भी गुरमीत समर्थकों पर है.
आनंद विहार में जलाई गई ट्रेन

इमेज स्रोत, RAJAT GUPTA/EPA

इमेज कैप्शन, रेलवे के पीआरओ अनिल सक्सेना ने बीबीसी से बात करते हुए बताया है कि दिल्ली में रेलवे यार्ड में खड़े दो डिब्बों को जलाए जाने की बात सामने आई है, लेकिन इसमें किसी 'भीड़' के शामिल होने की बात सामने नहीं आई है. दिल्ली में भी हाई अलर्ट है. उत्तर और मध्य ज़िले को छोड़कर बाकी जगह धारा 144 लागू है.
पंचकुला में हिंसा

इमेज स्रोत, STR

इमेज कैप्शन, डेरा सच्चा सौदा के एक प्रवक्ता डॉक्टर दिलावर इंशा ने कहा है, "हमारे साथ अन्याय हुआ है. हम अपील करेंगे. हमारे साथ वही हुआ है जो इतिहास में गुरुओं के साथ हुआ था. डेरा सच्चा सौधा मानवता की भलाई के लिए है. सभी शांति बनाएं रखें."
पंचकुला में हिंसा

इमेज स्रोत, STR

इमेज कैप्शन, प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर गाड़ियों को पलट दिया और आग के हवाले कर दिया.