भारत में गर्मी का प्रकोप

भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक लू चलने की चेतावनी जारी की है.

गर्मी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, भारत में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. भारत के कई हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद की है. ऑल इंडिया रेडियो के मुताबिक़, तेलंगाना में तापमान बुधवार को 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. यहां अब तक लू से 37 लोगों की मौत हो चुकी है.
गर्मी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, पिछले दो दिनों से दिल्ली में तापमान सामान्य से कई डिग्री ऊपर दर्ज किया जा रहा है. बुधवार को यहां का तापमान 42.5 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक था.
गर्मी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि इस साल सामान्य बारिश की संभावनाएं हैं. विभाग ने 96 प्रतिशत की बारिश का पूर्वानुमान किया है.
गर्मी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गर्मी से मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ों पर भी चिलचिलाती धूप निकल रही है. ये तस्वीर शिमला की है. गर्मी से सबसे बुरे हालात राजस्थान में हैं. बुधवार को यहां सबसे अधिक 45 डिग्री तापमान श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया.