फागुन ने उदास ज़िंदगी में घोला खुशियों का रंग

होली के मौके पर हर ख़ासोआम रंगों में सराबोर है. वृंदावन की विधवाओं ने भी खेली होली.

विधवाओं ने खेली फूलो की होली

इमेज स्रोत, DOMINIQUE FAGET/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, पुरानी परंपरा को तोड़ कर वाराणसी और वृंदावन की विधवाओं ने हर साल की तरह इस बार भी होली खेली.
फूलों की होली

इमेज स्रोत, EPA/HARISHH TYAGI

इमेज कैप्शन, परिवार की उपेक्षा का शिकार रही इन महिलाओं ने होली खेली और फूलों का रंग उतर आया इनके जीवन में भी.
फूलों के रंग में सराबोर

इमेज स्रोत, EPA/HARISHH TYAGI

इमेज कैप्शन, वृंदावन के 400 साल पुराने गोपीनाथ मंदिर में इन्होंने पूरे उत्साह से फूलों की अनोखी होली में हिस्सा लिया.
फूलो की होली

इमेज स्रोत, EPA/HARISHH TYAGI

इमेज कैप्शन, सफ़ेद साड़ियों में ये महिलाएं सुबह की ठंड की परवाह किए बग़ैर गोपीनाथ बाज़ार स्थित पुराने कृष्ण मंदिर पहुंचीं और खूब होली खेली.
फूल ही नहीं, रंग और गुलाल

इमेज स्रोत, AFP/DOMINIQUE FAGET

इमेज कैप्शन, ग़ैर सरकारी संगठन सुलभ इंटरनेशनल ने वाराणसी में भी होली का आयोजन किया
रंगों में सराबोर

इमेज स्रोत, AFP/DOMINIQUE FAGET

इमेज कैप्शन, जीवन में छाई होली की खुशियां
रंगों की होली

इमेज स्रोत, AFP/HARISHH TYAGI

इमेज कैप्शन, रंग और गुलाल.....हरा और लाल रंग घुला जीवन में
रंगों की होली

इमेज स्रोत, EPA/HARISHH TYAGI

इमेज कैप्शन, बाबा विश्वनाथ के शहर में रंग और गुलाल की होली
फूल और रंग साथ साथ

इमेज स्रोत, EPA/HARISHH TYAGI

इमेज कैप्शन, 1,500 किलोग्राम गुलाल और गुलाब की 1,500 किलोग्राम पंखुड़ियों का इंतजाम किया गया.
फूल और रंग साथ साथ

इमेज स्रोत, EPA/HARISHH TYAGI

इमेज कैप्शन, फूलों और रंगों की होली में सराबोर महिलाएं
फूल और रंग साथ साथ

इमेज स्रोत, AFP/DOMINIQUE FAGET

इमेज कैप्शन, इन पर होली का रंग कुछ अलग ही चढ़ा है.
रंगों से सराबोर

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES/Daniel Berehulak

इमेज कैप्शन, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में रंगों की होली
रंग से सराबोर

इमेज स्रोत, REUTERS/Cathal McNaughton

इमेज कैप्शन, वृंदावन में रंगों की होली