यहां जल, जंगल, ज़मीन की अहमियत बताई जाती है.
साल्साबील ग्रीन स्कूल साल 1996 में स्थापित हुआ.
पढ़ाई के अपने मॉडल पर चल रहे इस स्कूल में सिर्फ चार पीरियड्स लगते हैं. हर पीरियड के बाद बच्चों को छुट्टी दी जाती है.
साढ़े छह एकड़ में फ़ैले इस स्कूल में बच्चों को लाइफ़ स्किल्स सिखाई जाती है जिसमें खेती करना भी शामिल है.