तस्वीरों में देखिए बीएचयू प्रदर्शन के एक-एक दिन का हाल

छेड़छाड़ के विरोध में बीएचयू के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. उनकी मांग थी कि उन्हें सुरक्षित माहौल का आश्वासन दिया जाए.

बीएचयू, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, छेड़छाड़, प्रदर्शन

इमेज स्रोत, समीरात्मज मिश्र

इमेज कैप्शन, छात्राओं का यह प्रदर्शन शुक्रवार को शुरू हुआ. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की छात्राओं ने छेड़खानी से परेशान होकर बीएचयू कैंपस के बाहर प्रदर्शन किया. उनका आरोप था कि प्रशासन ने उनकी कोई मदद नहीं की. जिस समय यह प्रदर्शन हो रहा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दो दिनों के वाराणसी दौरे पर थे.
बीएचयू, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, छेड़छाड़, प्रदर्शन

इमेज स्रोत, समीरात्मज मिश्र

इमेज कैप्शन, प्रदर्शन इतना बड़ा था कि पुलिस को स्थिति संभालने के लिए काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी. छात्राओं की मांग थी कि वीसी उनसे आकर मिलें और उनकी मांगें सुनें.
बीएचयू, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, छेड़छाड़, प्रदर्शन

इमेज स्रोत, समीरात्मज मिश्र

इमेज कैप्शन, शुक्रवार को रात भर छात्राएं नारेबाज़ी करती रहीं. इन छात्राओं के समर्थन में विश्वविद्यालय के बाहर की भी कुछ लड़कियां आ गईं और उन्होंने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया.
बीएचयू, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, छेड़छाड़, प्रदर्शन

इमेज स्रोत, समीरात्मज मिश्र

इमेज कैप्शन, पहली रात तो छात्राओं ने सड़क पर बिता कर, प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए काट दी लेकिन दूसरी रात के गहराने के साथ ही आंदोलन हिंसा की भेंट चढ़ गया. परिसर में आगजनी की कुछ घटनाएं भी हुईं.
बीएचयू, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, छेड़छाड़, प्रदर्शन

इमेज स्रोत, समीरात्मज मिश्र

इमेज कैप्शन, शनिवार देर रात पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिसमें कई लोग घायल भी हो गए. घायल हुई छात्राओं का कहना था कि पुरुष पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया, उन्हें पैरों से कुचला.
बीएचयू, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, छेड़छाड़, प्रदर्शन

इमेज स्रोत, समीरात्मज मिश्र

इमेज कैप्शन, हालांकि शनिवार को सिंहद्वार पर प्रदर्शन कर रहे लोगों को वहां से हटा दिया गया लेकिन रविवार की सुबह भी परिसर के अंदर और बाहर पुलिस मौजूद रही.
बीएचयू, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, छेड़छाड़, प्रदर्शन

इमेज स्रोत, समीरात्मज मिश्र

इमेज कैप्शन, प्रदर्शन तो हिंसा की भेंट चढ़ गया लेकिन रविवार सुबह भी पुलिस यूनिवर्सिटी परिसर में मौजूद थी. बीएचयू किसी पुलिस छावनी में तब्दील नज़र आया.
बीएचयू, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, छेड़छाड़, प्रदर्शन

इमेज स्रोत, समीरात्मज मिश्र

इमेज कैप्शन, परिसर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस खड़ी नज़र आई.
बीएचयू, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, छेड़छाड़, प्रदर्शन

इमेज स्रोत, समीरात्मज मिश्र

इमेज कैप्शन, रविवार को सिंह द्वार कुछ ऐसा दिखा.
बीएचयू, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, छेड़छाड़, प्रदर्शन

इमेज स्रोत, समीरात्मज मिश्र

इमेज कैप्शन, विश्वविद्यालय को 2 अक्टूबर तक के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही छात्राओं को होस्टल खाली करने के लिए भी कहा गया. हालांकि वीसी ऐसे किसी भी निर्देश से इनकार कर रहे हैं.
बीएचयू, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, छेड़छाड़, प्रदर्शन

इमेज स्रोत, समीरात्मज मिश्र

इमेज कैप्शन, रविवार सुबह भी परिसर में पुलिस मौजूद रही. हालांकि कोई अप्रिय घटना की ख़बर नही आई.
बीएचयू, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, छेड़छाड़, प्रदर्शन

इमेज स्रोत, समीरात्मज मिश्र

इमेज कैप्शन, पूरे परिसर में पुलिस मौजूद रही. हालांकि कुछ छात्रों ने परिसर के भीतर ही विरोध प्रदर्शन किया और नारे भी लगाए.
बीएचयू, वाराणसी, उत्तर प्रदेश, छेड़छाड़, प्रदर्शन

इमेज स्रोत, समीरात्मज मिश्र

इमेज कैप्शन, इस बीच बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर गिरीश चंद्र त्रिपाठी का कहना है कि दिल्ली और इलाहाबाद के कुछ अराजक तत्व यहां आकर माहौल ख़राब कर रहे हैं.