बाल कलाकार जो कभी थे सुपर स्टार

    • Author, मधु पाल
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

अपने ज़माने में ये एक जाना माना नाम थे. एक जाना माना चेहरा थे. इनके बिना हिंदी फ़िल्में कम ही बनती थी. ऐसी ही थी शान कुछ बाल कलाकारों की. लेकिन आज कहां हैं जूनियर महमूद, बेबी फरीदा और रवि वलेचा.

जूनियर महमूद
इमेज कैप्शन, जूनियर महमूद कहते हैं कि उनका नाम जूनियर महमूद इसलिए पड़ा क्योंकि उन्होंने महमूद के घर हुई एक पार्टी में उन्हीं के गाने 'काले हैं तो क्या हुआ' पर इतना अच्छा डांस किया कि सबने उनका नाम जूनियर महमूद रख दिया.
जूनियर महमूद
इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में जूनियर महमूद विनोद खन्ना के साथ देखे जा सकते हैं.
जूनियर महमूद
इमेज कैप्शन, बड़े होने के बाद भी जूनियर महमूद ने अभिनय जारी रखा.
जूनियर महमूद
इमेज कैप्शन, ये दृश्य 'अखियों के झरोकों से' का है. आप जूनियर महमूद के साथ साथ अभिनेता सचिन और अभिनेत्री रंजीता को भी देख सकते हैं.
फरीदा
इमेज कैप्शन, बेबी फरीदा को बड़े होने पर 'बॉबी' फ़िल्म में लीड रोल ऑफर किया गया था. लेकिन उनकी मां नहीं चाहती थी कि वो अभिनय करें.
मास्टर बिट्टु
इमेज कैप्शन, मास्टर बिट्टु अपने ज़माने के जाने माने बाल कलाकार रहे हैं.
मास्टर बिट्टु
इमेज कैप्शन, सुपर स्टार राजेश खन्ना के साथ मास्टर बिट्टु. सत्तर के दशक में बतौर बाल कलाकार मास्टर बिट्टु ने लगभग 270 फ़िल्में की.
मास्टर बिट्टु
इमेज कैप्शन, मास्टर बिट्टु ने याराना, दो और दो पाच, कालीचरण, बर्निंग ट्रेन, अमर अकबर एंथनी, ज़मीर और पति पत्नी और वो जैसी कई फ़िल्में की.
मास्टर बिट्टु
इमेज कैप्शन, मास्टर बिट्टु का असली नाम विशाल देसाई है. वो कहते हैं अभिनेता संजीव कुमार उन्हें बहुत पसंद करते थे.