हुमा क़ुरैशी के साथ डी-डे गैंग

निखिल आडवाणी लेकर आ रहे हैं एक फिल्म 'डी-डे'. जो अंडरवर्ल्ड और पुलिस की लड़ाई पर आधारित है. इसमें ऋषि कपूर, इरफ़ान खान और अर्जुन रामपाल भी हैं. देखिए तस्वीरें.

डी-डे
इमेज कैप्शन, निर्देशक निखिल आडवाणी लेकर आ रहे हैं फिल्म 'डी-डे'. जो अंडरवर्ल्ड और पुलिस के संघर्ष पर आधारित है. फिल्म में ऋषि कपूर, इरफ़ान, अर्जुन रामपाल और हुमा क़ुरैशी की अहम भूमिका है.
डी-डे
इमेज कैप्शन, फिल्म में ऋषि कपूर एक अंडरवर्ल्ड डॉन का किरदार निभा रहे हैं. ख़बरें हैं कि उनका किरदार दाऊद इब्राहिम से प्रेरित है और फिल्म में उनके लुक को भी वैसा ही लुक देने की कोशिश की गई है. हालांकि निर्देशक निखिल आडवाणी ने साफतौर पर ये बात नहीं कबूली है.
डी-डे
इमेज कैप्शन, हुमा क़ुरैशी फिल्म में एक रॉ एजेंट की भूमिका में हैं. उन्होंने फिल्म में काफी एक्शन भी किया है.
डी-डे
इमेज कैप्शन, फिल्म में हुमा क़ुरैशी के किरदार का नाम ज़ोया रहमान है. उन्हें भारत के मोस्ट वॉन्टेड डॉन को भारत वापस लाने की ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है.
श्रुति हासन
इमेज कैप्शन, फिल्म में श्रुति हासन भी एक खास भूमिका में हैं. वो कराची में रहने वाली एक वेश्या का किरदार निभा रही हैं.
फिल्म में अर्जुन रामपाल और श्रुति हासन के बीच कई अंतरंग दृश्य भी हैं. फिल्म 19 जुलाई को रिलीज़ हो रही है.
इमेज कैप्शन, फिल्म में अर्जुन रामपाल और श्रुति हासन के बीच कई अंतरंग दृश्य भी हैं. फिल्म 19 जुलाई को रिलीज़ हो रही है.
हुमा क़ुरैशी
इमेज कैप्शन, फिल्म के म्यूज़िक लॉन्च के मौके पर अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी. फिल्म में शंकर-एहसान-लॉय का संगीत है.
डी-डे
इमेज कैप्शन, बॉलीवुड की फिल्मों में हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड को महिमामंडित करने का आरोप लगते रहे हैं. 'डी-डे' के निर्देशक निखिल आडवाणी ने भी स्वीकार किया कि हां, बॉलीवुड पर ये आरोप ग़लत नहीं है. लेकिन अपनी फिल्म की बात चलने पर वो उसका बचाव करते हुए कहते हैं, "मैंने अपनी फिल्म में ऐसा नहीं किया है."