मला ज़ाउ दे

आनेवाली फिल्म 'फरारी की सवारी' में विद्या बालन लावणी कर रही हैं. फिल्म के निर्देशक हैं राजेश मापुसकर.

फरारी की सवारी
इमेज कैप्शन, उह ला ला...: लाल साड़ी में कर रही हैं विद्या बालन लावणी.
फरारी की सवारी
इमेज कैप्शन, लावणी नृत्य करना विद्या का सपना था.
फरारी की सवारी
इमेज कैप्शन, 'परिणीता' की ललिता से 'द डर्टी पिक्चर' की बोल्ड सिल्क तक, फिल्मों में विद्या ने एक लम्बा सफ़र तय किया है.
फरारी की सवारी
इमेज कैप्शन, विद्या ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से की थी. विद्या ने एकता कपूर के टीवी धारावाहिक 'हम पांच' में भी अभिनय किया.
फरारी की सवारी
इमेज कैप्शन, हाल ही में विद्या को 'द डर्टी पिक्चर' में उनके अभिनय के लिए राष्ट्रिय पुरस्कार से नवाज़ा गया.
फरारी की सवारी
इमेज कैप्शन, विद्या की पहली हिंदी फिल्म 'परिणीता' के लिए निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने उनसे सैकड़ों स्क्रीन टेस्ट करवाए.
फरारी की सवारी
इमेज कैप्शन, 'फरारी की सवारी' के निर्माता भी विधु विनोद चोपड़ा ही हैं.
फरारी की सवारी
इमेज कैप्शन, 'फरारी की सवारी' में मुख्य भूमिका में हैं शर्मन जोशी और बोमन ईरानी.
फरारी की सवारी
इमेज कैप्शन, 'मला ज़ाऊ दे' को कोरिओग्राफ किया है स्टैनले डी कोस्टा ने.
फरारी की सवारी
इमेज कैप्शन, फरारी की सवारी के निर्देशक हैं राजेश मापुसकर. राजेश की पहल पर ही विधु विनोद चोपड़ा ने विद्या को इस लावणी गाने का प्रस्ताव भेजा था.
फरारी की सवारी
इमेज कैप्शन, ये लाल रंग....: कहना पड़ेगा कि अपने 'लावणी अवतार' में खूब जम रही हैं विद्या.
फरारी की सवारी
इमेज कैप्शन, हम साथ साथ हैं: 'फरारी की सवारी' का संगीत दिया है प्रीतम ने.